प्री स्कूलों को खोलने के लिए एसोसिएशन ने तैयार की एसओपी
- एक क्लास में 10 बच्चे बैठाने की हो रही तैयारी
- डेढ़-डेढ़ घंटे की दो पालियों में स्कूल खोलने की मांग - एसओपी के साथ प्रस्ताव बनाकर भेजा शासन कोLUCKNOW: राजधानी के प्ले स्कूलों में 10 महीनों से ताला लगा हुआ है। ऐसे में इन स्कूलों का संचालन पूरी तरह से ठप है। वहीं ऑनलाइन क्लासेस को लेकर इन बच्चों के पैरेंट्स भी कोई ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस पर बंदी की कगार पर खड़े इन प्ले स्कूलों को दोबारा से खोलने को लेकर लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन ने शासन से जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेने की मांग की है। इसके साथ ही इन स्कूलों को खोलने के लिए एसोसिएशन ने एक एसओपी भी तैयार की है। एसोसिएशन का कहना है कि आज की परिस्थितियों में ज्यादातर पैरेंट्स को अपने ऑफिस जाना पड़ रहा है। ऐसे में जिनके बच्चे की उम्र 6 वर्ष से कम है उनके लिए यह बहुत कठिन समय है।
ऑनलाइन क्लासेस छोटे बच्चों के लिए सही नहींलखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल का कहना है कि छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन का विकल्प पूरी तरह से उपयुक्त नहीं है। ऑनलाइन क्लास में हम उन्हें कई सारी एक्टिविटीज नहीं करा सकते हैं। इन बच्चों के मानसिक विकास के लिए अपने उम्र के बच्चों के साथ रहना आवश्यक है, जिससे वह वंचित हैं। वहीं एसोसिएशन के महामंत्री तुषार चेतवानी ने बताया कि प्री स्कूल में एक क्लास में 20 बच्चों से भी कम बच्चे होते हैं और अधिकतर प्री स्कूलों में 100 बच्चों से भी कम होते हैं। हर दस बच्चों पर एक व्यस्क होता है अथवा प्री स्कूल कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल खोलने में पूरी तरह सक्षम हैं। एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में एक एसओपी बनाकर जिलाधिकारी, शिक्षा मंत्री, उप मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा को ज्ञापन दिया है।
एसओपी एक नजर में 1. पैरेंट्स की लिखित सहमति के बाद ही बच्चों को प्री स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा 2. एक क्लास में 10 से ज्यादा बच्चे नहीं होंगे 3. एक घंटे 30 मिनट की दो पाली होंगी 4. हर पाली के पहले और बाद में क्लास को सेनेटाइज किया जायेगा 5. लंच ब्रेक नहीं होगा 6. सभी अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा जैसे मास्क लगाना, हैंड वॉश, सोशल डिस्टेंसिंग