बैठक में यूनिवर्सिटी के एमबीए शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान के लिए बजट आवंटित किया गया। साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचरियों को पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिशित करने पर सहमति बनी।


लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को कुलपति प्रो। जेपी पांडेय की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई। बैठक में अलग-अलग प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। बैठक में आईईटी, एफओए, कैश के नॉन गेट एमटेक और पीजी छात्रों को टीचिंग असिस्टेंट फेलोशिप देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। चार नए इंजीनियरिंग कॉलेज को वेतन और गैर वेतन मद में एक-एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया। यूनिवर्सिटी में क्रय के लिए केंद्रीय एवं विभागीय क्रय समिति गठित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग में 2 वर्चुअल क्लासरूम बनाने समिति ने अपनी हरी झंडी दी। इसके अलावा आईईटी में बने स्टेडियम के संचालन और कर्मचारी एवं कोच नियुक्त करने की व्यवस्था की गई।एमबीए शिक्षकों का बजट आवंटित
बैठक में यूनिवर्सिटी के एमबीए शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान के लिए बजट आवंटित किया गया। साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचरियों को पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिशित करने पर सहमति बनी। एफओए में पुरानी बस बदल कर नई बस खरीदने को मंजूरी दी गई। बैठक में प्रस्तावों को वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया। इस दौरान वित्त विभाग की ओर से श्रीनिवास त्रिपाठी, परीक्षा नियन्त्रक प्रो। राजीव कुमार, एफओए की प्राचार्या प्रो। वंदना सहगल, एओ सुशील कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।एकेटीयू में स्टार्टअप संवाद रविवारएकेटीयू में रविवार को स्टार्टअप संवाद की शुरुआत होने जा रही है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदी बेन पटेल, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र शामिल होंगे। एलयू के प्रवक्ता डॉ। पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को इनोवेशन हब और आई हब गुजरात की ओर से स्टार्टअप संवाद 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के चयनित 55 स्टार्टअप का प्रदर्शन होगा। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद और प्लानिंग विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार रहेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो। जेपी पांडेय करेंगे।

Posted By: Inextlive