राम की भूमिका अनुशिखा जोशी लक्ष्मण की सृष्टि देवड़ी सीता की यशी लोहुमी भरत की अनुराधा मिश्रा और शत्रुघ्न की फाल्गुन सोहमी अदा कर रही हैं। जबकि कैकेयी का अभिनय आशा रावत मंथरा और ताड़का का पिंकी नोटियाल और शूर्पणखा का निशी मिश्रा कर रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कई जगहों पर रामलीला का मंचन होता है। हर रामलीला की अपनी एक अलग पहचान और खासियत है। इसी तरह महानगर रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला भी बेहद खास है। यह पहली रामलीला है जहां राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की मुख्य भूमिका महिला कलाकारों द्वारा निभाई जा रही है, जो महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है। महानगर पार्क में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जायेगा।1962 से हो रहा मंचन


महानगर रामलीला समिति में सह-निदेशक महेंद्र पंत बताते हैं कि यहां पर रामलीला का मंचन 1962 से होता आ रहा है। यह कुमाऊंनी शास्त्रीय पर आधारित गायन शैली के लिए विशेष रूप से लोकप्रिय है। साथ ही इसमें प्रमुख पात्र महिलाओं द्वारा ही निभाए जा रहे हैं। हालांकि, यह मंचन बीते तीन-चार साल पहले ही शुरू हुआ है। साथ ही इस रामलीला में करीब 50 फीसदी किरदार महिलाओं द्वारा ही निभाए जा रहे हैं, जो महिला सशक्तिकरण का संदेश देने का काम कर रहे है। मैं हनुमान और केवट की भूमिका अदा करता हूं। साथ ही इस बीच केवट प्रसंग में 30 बच्चे महुआरा नृत्य भी करते नजर आएंगे। वहीं, महानगर रामलीला में पहली बार भरत मिलाप में नया प्रसंग जोड़ा गया है। जिसके तहत रामलीला में भरत मिलाप से पहले शोभायात्रा निकाली जाएगी।ये कलाकार निभा रहे मुख्य भूमिकाराम की भूमिका अनुशिखा जोशी, लक्ष्मण की सृष्टि देवड़ी, सीता की यशी लोहुमी, भरत की अनुराधा मिश्रा और शत्रुघ्न की फाल्गुन सोहमी अदा कर रही हैं। जबकि कैकेयी का अभिनय आशा रावत, मंथरा और ताड़का का पिंकी नोटियाल और शूर्पणखा का निशी मिश्रा कर रही है। इस क्रम में भावना लोहानी, भारती पांडे, हेमा जोशी, चित्रा पंडित नृत्य कलाकारों का मार्गदर्शन कर रही हैं।खुद को मानती हूं भाग्यशाली

रामलीला में राम का किरदार निभा रहीं अनुशिखा जोशी बताती हैं कि वो इस समय बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं। रामलीला के प्रति आकर्षण बढ़ा तो पहले छोटे-छोटे किरदार निभाने शुरु किए। बीते तीन साल से मैं श्रीराम का किरदार निभा रही हूं। जो मेरे लिए बड़़े ही गर्व की बात है। मेरे परिवार का मुझे पूरा सपोर्ट मिलता है। वहीं, लक्ष्मण की भूमिका निभा रहीं सृष्टि देवड़ी वैसे तो प्राइवेट जॉब करती हैं, पर वह बताती हैं कि मुझे अभिनय का बचपन से ही शौक रहा है इसलिए इस समिति से जुड़ गई। समय के साथ अब बड़े और महत्वपूर्ण किरदार निभाने को मिल रहे हैं। जो मैं पूरी लगन और उत्साह के साथ निभाने का काम कर रही हूं। काम से समय निकालकर प्रैक्टिस करती हूं।हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहींहाई स्कूल की पढ़ाई कर रहीं अनुराधा मिश्रा बताती हैं कि वह रामलीला में भरत का किरदार निभा रही हैं। बीते दो साल से मैं ही यह किरदार निभा रही हूं। मुझे यह किरदार बेहद पसंद है और मंचन में अपना सहयोग दे पा रही हूं। यह मेरे लिए बड़ी बात है। वहीं, शत्रुघ्न का किरदार निभा रही फाल्गुनी लोहमी भी हाई स्कूल की छात्रा हैं। वह बताती हैं कि उनको तीन साल हो गये हैं यह किरदार निभाते हुए। मुझे अभिनय बेहद पसंद है। मेरे परिवार के लोग भी मेरे इस काम से बेहद खुश हैं। वहीं, सीता का किरदार निभा रहीं यशी बताती हैं कि मैं भी इस समय पढ़ाई कर रही हूं। उससे समय निकाल कर यहां पर प्रैक्टिस करने आती हूं। रामलीला में सीता का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। आगे भी यह किरदार निभाते रहना चाहती हूं। यहां पर सभी का पूरा सपोर्ट मिलता है।

Posted By: Inextlive