सआदतगंज चौपटिया निवासी मो. आदिल पायल बनाने का काम करता है। आदिल के अनुसार बकरीद के बाद कई दिन तक दुकान बंद थी। नया मॉल खुला था इसलिए वह घूमने गया था। शाम को टहलते समय उसे कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए नजर आए इसलिए वह भी नमाज पढऩे वाली जगह पहुंच गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लुलु मॉल में नमाज पढऩे वाले एक और आरोपी को पुलिस ने सआदतगंज से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया युवक मो। आदिल चौपटिया का रहने वाला है। डाटा फिल्ट्रेशन और सर्विलांस की मदद से आदिल की पहचान की गई थी। पुलिस ने वीडियो फुटेज और मोबाइल नंबर के आधार पर उसे दबोचा है। नमाज पढऩे के आरोपी नौ लोगों में से चार अभी भी फरार हैं।मुकदमा दर्ज होने के बाद डरा
सआदतगंज चौपटिया निवासी मो। आदिल पायल बनाने का काम करता है। आदिल के अनुसार, बकरीद के बाद कई दिन तक दुकान बंद थी। नया मॉल खुला था, इसलिए वह घूमने गया था। शाम को टहलते समय उसे कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए नजर आए, इसलिए वह भी नमाज पढऩे वाली जगह पहुंच गया। आदिल का कहना है कि बिना अनुमति मॉल में नमाज पढऩे का वीडियो किसने बनाया, इस बारे में उसे नहीं पता। उसके साथ कौन लोग नमाज पढ़ रहे थे। उन्हें भी वह नहीं पहचानता है। 12 जुलाई को मॉल से घर लौटने के बाद उसे वीडियो वायरल होने का पता चला। इस बीच पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया, जिसकी वजह से वह डर गया। आदिल ने परिवार को इस बारे में कुछ नहीं बताया। वह सुबह घर से दुकान के लिए निकलता और वापस घर आ जाता। उसने बाहर आना जाना भी बंद कर दिया था। मोबाइल पर भी किसी से बात नहीं कर रहा था।बाइक से जाता हुआ दिखा आदिलइंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई गई। कई फुटेज खंगालने पर नमाज पढ़ते हुए वीडियो में नजर आए युवक बाइक से जाते दिखे। आदिल भी बाइक से जाता हुआ नजर आया। इस आधार पर आरोपी के बारे में पड़ताल की जा रही थी। साथ ही सर्विलांस की मदद से घटना वाले दिन सक्रिय रहे संदिग्ध नंबरों को ट्रैक किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि नमाज पढऩे वाले लुकमान, नोमान, आतिफ और रेहान को 19 जुलाई को पकड़ा जा चुका है। अभी भी चार लोग फरार हैं।

Posted By: Inextlive