महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि ये खुद को देश के भविष्य से जोड़ने का एक माध्यम है।


लखनऊ (ब्यूरो)। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशव्यापी 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा लखनऊ में भी निकाली जा रही है। इसी कड़ी में महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ये खुद को देश के भविष्य से जोड़ने का एक माध्यम है। उन्होंने ने कहा कि यह कार्यक्रम खुद को और देश को महान बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने का माध्यम बनेगा।मिट्टी के कलश की यात्रा


अभियान के क्रम में क्षेत्रीय पार्षदों एवं आम नागरिकों के सहयोग से सभी जोनल कार्यालयों से प्रारम्भ करते हुए मिट्टी के कलश की यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान आम नागरिकों के सहयोग से अमृत कलश में माटी तथा अक्षत (चावल) भरकर मुख्यालय में एकत्रित किया गया। इन अमृत कलशों से माटी तथा चावल निकालकर एक बड़े अमृत कलश में रखा गया। जिसके बाद महापौर, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व पार्षदों की उपस्थिति में विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में कलश रखकर देश भक्ति के धुन के साथ अमृत कलश यात्रा को काकोरी शहीद स्मारक की ओर प्रस्थान किया गया।

पंच प्रण लिये गये

-भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।-गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।-देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे।-भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे।-नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।अमृत वाटिका का निर्माणअभियान के क्रम में विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित माटी से राजधानी में अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा तथा वीरों की स्मृति में शिलाफलक लगाएं जाएंगे।अमृत कलश यात्रा में व्यवस्थाएं रहें चाक चौबंद
मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने 28 अक्टूबर 2023 को जनपद लखनऊ में अमृत कलश यात्रा के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अन्य जनपदों से आने वाले लोगों के ठहरने के लिए स्थानों जैसे रमाबाई रैली स्थल, अवध शिल्पग्राम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वालंटियर्स के रुकने की व्यवस्था जिन स्थानों पर है, वहां निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा रहे। उक्त के साथ ही वालंटियर्स के लिए खान पान और पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ठहरने के स्थान पर पर्याप्त व्यवस्थाएं जैसे टॉयलेट, साफ। सफाई, चूने का छिड़काव फॉगिंग करने के भी निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive