10 जून से पहले बंद होंगे सभी अवैध टैक्सी व ऑटो स्टैंड
लखनऊ (ब्यूरो)। ये निर्देश जारी किए गए1 बड़े बाजारों, बस स्टैैंड के आसपास टैक्सी एवं आटो स्टैंड बनाए जाएंगेे। नगर निगम एवं एलडीए द्वारा सभी वैध पार्किंग स्थलों पर फ्लैक्सी लगाकर पार्किंग क्षमता, रेट आदि से संबंधित सूचना दी जाएगी। 2 बसों के रुकने के स्थलों को चिन्हित करने के लिए जीएम रोडवेज एवं आरटीओ की संयुक्त टीम गठित की जाएगी।
3 नगर निगम को स्ट्रीट वेंडरों को वेडिंग जोन मे दो सप्ताह मे शिफ्ट करने के निर्देश दिये गए। नगर आयुक्त ने बताया कि स्थल की कमी होने के कारण तत्काल शिफ्ट नहीं किया जा सकता, इस पर डीएम ने एलडीए को निर्देशित किया कि जब तक नगर निगम अपने सभी वेडिंग जोन तैयार नहीं कर लेता है, तब तक एलडीए अपनी जगह नगर निगम को अस्थायी रूप से उपलब्ध करा दें, ताकि स्ट्रीट वेंडरों को शिफ्ट किया जा सके। 4 10 जून तक प्रत्येक थाने मे एक रजिस्टर बनाया जाय, जिसमें वेंडर्स द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाते हुए उसकी सूचना फोटो संग अंकित की जाए।5 जो लाउडस्पीकर उतारे गये हैं, उनकी सूची शहरी क्षेत्र से संबंधित थाना व नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित थाना तैयार करे।
6 रोज 10 से 11 बजे तक सभी वरिष्ठ अधिकारी, अपने कार्यालयों में जन सुनवाई सुनिश्चित करें। 7 सप्ताह मे एक दिन पुलिस प्रशासन के साथ नगर आयुक्त एवं उपाध्यक्ष, एलडीए फुट पेट्रोलिंग करेंगे।
रात में किया निरीक्षणराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर डीएम अभिषेक प्रकाश ने शनिवार शाम कई स्थानों का निरीक्षण किया और तैयारियां देखीं। उन्होंने विधानसभा से अर्जुनगंज एवं अहिमामऊ चौराहे तक रूट का निरीक्षण किया।