पीजीआई लखनऊ के एडवांस डायबिटिक सेंटर को मिले 22 करोड़ रुपए
लखनऊ (ब्यूरो)। संजय गांधी पीजीआई में एडवांस डायबिटिक सेंटर की शुरुआत जल्द होने वाली है। वहीं, सरकार द्वारा हाल ही में इसके लिए 22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट दिया गया है, जिससे एडवांस मशीनें सेंटर में लगाई जाएंगी। मरीजों को वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट देने में ये काफी मददगार साबित होंगी।मिले 22 करोड़ रुपये
पीजीआई में एडवांस डायबिटिक सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। संस्थान प्रशासन इसी माह या अगले माह के प्रथम सप्ताह में इसके उद्घाटन की उम्मीदें जता रहा है। जहां डायबिटीज की समस्या से पीड़ित बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक को डायबिटीज से जुड़े सभी इलाज एक ही छत के नीचे मिल सकेंगे। उनको विभिन्न विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। खासतौर पर रेटिनोपैथी के मरीजों को इलाज हासिल हो सकेगा। निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि सेंटर के लिए सरकार द्वारा हाल ही में 22 करोड़ का रीएप्रोप्रिएशन बजट दिया गया है, ताकि सेंटर के लिए नए आधुनिक उपकरण खरीदें जाएंगे।ओसीटी मशीन समेत कई अन्य उपकरण आएंगेनिदेशक प्रो। धीमन ने बताया कि सेंटर में एडवांस ऑप्टीकल कोहेरेंस टोमोग्राफी (ओसीटी) मशीन लगाई जायेगी। इसके अलावा रेटिना देखने के लिए एडवांस मशीन के साथ बेड, मॉनिटर समेत अन्य साजो-सामान लगाये जायेंगे। साथ ही यहां माड्यूलर ओटी की भी सुविधा मिलेगी।
एडवांस डायबिटिक सेंटर के लिए 22 करोड़ का बजट मिला है। इसकी मदद से एडवांस उपकरणों को सेंटर में लगाया जायेगा, जिसका फायदा मरीजों को बेहतर इलाज के तौर पर मिलेगा।-प्रो। आरके धीमन, निदेशक, संजय गांधी पीजीआई********************************नशे में धुत तीमारदारों का हंगामासंजय गांधी पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज को देखने आए नशे में धुत तीमारदारों ने मंगलवार रात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों से गाली गलौच और मारपीट की। यही नहीं, महिला कर्मियों से अभद्रता करने के साथ ही तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रव करने वालों को थाने ले गई। संस्थान के रजिस्ट्रार व नोडल आफीसर ने पीजीआई कोतवाली में पांच व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।