गोसाईगज में एडीएम सप्लाई का दौरा, चेक किये राशन कार्ड
- ग्रामीणों ने एडीएम को बताई अपनी समस्याएं
- 24 घंटे में राशन कार्ड बनवाने के दिए आदेश LUCKNOW: अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ने गुरुवार को गोसाईगंज के मीसा गांव में विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान खंडविकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्हें पता चला कि 28 ग्रामीणों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। इस पर उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को सभी के राशन कार्ड 24 घंटे में बनवाने के आदेश दिए। साथ ही कई सुझाव भी दिये। झील को करें विकसितगुरुवार शाम मीसा गांव पहुंचे एडीएम आपूर्ति डॉ। आरडी पांडेय ने विकास कार्यो का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनके राशन कार्ड नहीं बने हैं। इस पर एडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को आदेश दिए कि सभी 28 ग्रामीणों को 24 घंटे में राशन कार्ड बनाकर दिए जाएं। इसके बाद उन्होंने पोषण वाटिका देखी और पेंशन वितरण व स्वच्छता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीडीओ से मीसा झील को विकसित करने की बात भी कही। वहीं, कोविड संबंधी जानकारी लेने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से अवश्य वैक्सीन लगवाने की बात कही। बीडीओ संजीव कुमार गुप्ता ने उन्हें बताया कि गांवों में साफ -सफाई के लिए अभियान चलाया गया है। वहीं, एडीएम ने गांव के स्कूल को भी देखा। इतना ही नहीं उन्होंने राशन वितरण संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रधान जितेंद्र रावत भी मौजूद रहे। उधर, ब्लॉक में बीडीओ संजीव कुमार व एडीओ अशोक कुमार ने मॉडल गांवों के विकास को लेकर संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक की और विकास का खाका तैयार करने को कहा।