पुराने लखनऊ से शुरुआत की जा रही है। इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैैं और जगह भी चिन्हित हो गई है। यहां पर सतखंडा और नौबतखाना के पास हैैंडीक्राफ्ट मार्केट को डेवलप किया जाएगा और इस बाबत सर्वे भी पूरा हो गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी को हैैंडीक्राफ्ट हब बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके अंतर्गत पुराने लखनऊ से शुरुआत की जा रही है। इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैैं और जगह भी चिन्हित हो गई है। यहां पर सतखंडा और नौबतखाना के पास हैैंडीक्राफ्ट मार्केट को डेवलप किया जाएगा और इस बाबत सर्वे भी पूरा हो गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद इस योजना को जल्द से जल्द इंप्लीमेंट करने की कवायद तेज कर दी गई है।अन्य स्थानों की भी तलाश


पुराने लखनऊ के साथ साथ शहर के अन्य स्थानों पर भी हैैंडीक्राफ्ट बाजार डेवलप करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जगह तलाशी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ छत्तर मंजिल लॉन व घंटाघर के आसपास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए भी तैयारियां तेज हो गई हैं। पिछले दिनों मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने इस मुद्दे को लेकर बैठक की थी और निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द योजना को इंप्लीमेंट किया जाए। जिसके बाद अधिकारियों की ओर से इस दिशा में कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और जल्द ही काम शुरु हो जाएगा।इमारतों की मैपिंग शुरू

कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज कारिडोर तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एतिहासिक इमारतों की मैपिंग का काम शुरू करा दिया गया है। जो कार्ययोजना बनाई गई है, उससे साफ है कि कारिडोर में आने वाले सरकारी व निजी भवनों की बाउन्ड्रीवॉल को थीम के आधार पर एक ही रंग में रंगा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ पुराने लखनऊ में तांगे चलाने वालों की आईडी बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।चेन फेंसिंग का काम जारीएलडीए की ओर से घंटाघर के आसपास लोगों के बैठने के लिए बेंच इत्यादि लगा दी गई हैैं साथ ही पूरे एरिया में बोलार्ड लगाकर चेन से फेंसिंग कराए जाने का कार्य भी अंतिम चरण में है। पूरे एरिया में प्रॉपर लाइटिंग कराए जाने को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैैं, जिससे पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। इसके अलावा फूड कोर्ट, म्यूजियम ब्लॉक, फ्रेंगरेंस पार्क का काम भी इस महीन के अंत तक या अगले महीने के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाने की संभावना है। सीनियर सिटीजन पार्क को लेकर भी कार्ययोजना बनाई जा चुकी है।जल्द पूरे होंगे सभी प्रोजेक्ट

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत और एलडीए की ओर से पुराने लखनऊ में कई प्रोजेक्ट्स चालू किए गए हैंं। कुल मिलाकर इस पूरे जोन को बेहतर तरीके से डेवलप किया जाना है, जिससे पुराने लखनऊ में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैैं कि जल्द से जल्द सभी प्रोजेक्ट पूरे किए जाएं। वहीं सभी प्रोजेक्ट समय से पूरे हों, इसके लिए कई स्तरों पर मानीटरिंग की जा रही है। मंडलायुक्त की ओर से निर्देश दिए जा चुके हैैं कि अधिकारी मौके पर खुद जाकर प्रोजेक्ट की स्थिति देखें।

Posted By: Inextlive