नये कलेवर में नजर आएंगे गोरखधाम एक्सप्रेस के एसी कोच
लखनऊ (ब्यूरो)। यात्रियों को बेहतर, आरामदायक एवं स्मरणीय यात्रा सुविधा प्रदान करने की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नम्बर-12555 गोरखपुर-भटिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस के एसी कोच की साज-सज्जा में उल्लेखनीय सुधार किया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के क्रम में इस ट्रेन के फस्र्ट एसी कोच में मनोहारी सीनरी लगायी गयी है, जो ऐतिहासिक एवं कलात्मक महत्व की है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन तस्वीरों में पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के महाप्रबन्धक कार्यालय परिसर में लगे स्टीम इंजन, गोरखपुर स्थित शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान, रामगढ़ताल नौका विहार, कुशीनगर में गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थल सहित अनेक कलात्मक चित्र लगाये गये हैं, जो यात्रियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसी के साथ कोच एवं कोरिडॉर में उन्नत किस्म के मैट भी लगाये गये हैं, जो यात्रियों को सुखद अनुभव प्रदान करते हैं।
तेजस में कल से लगेगा एक्जीक्यूटिव क्लास कोच
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नम्बर 82501-82502 लखनऊ जं। नई दिल्ली-लखनऊ जं। तेजस एक्सप्रेस में 07 से 15 अगस्त तक एक्जीक्यूटिव क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।अयोध्या-वाराणसी तक 130 की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल
लखनऊ मंडल के अयोध्या-वाराणसी रेल खंड के बीच ट्रेन का 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल किया गया। शुक्रवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश पाठक ने लखनऊ मंडल के रेल खंड पर दोहरीकरण देख कर स्पीड ट्रायल लिया। इसके तहत मंडल के वाराणसी-अयोध्या रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य अंतर्गत गोसाईंगंज-कटहरी-अकबरपुर सेक्शन पर बने 22 किमी। रेलपथ के साथ रेलवे ट्रैक की संरक्षा, सुरक्षा को जांचते हुए स्पीड ट्रायल लिया गया। लखनऊ मंडल डीआरएम एसके सपरा ने कहा कि पूरे मंडल की सीमारेखा में आने वाले रेल लाइनों को दोहरीकृत का काम अंतिम दौर में है। इन रेल मार्गों का दोहरीकरण होने से यात्रियों और मालगाडिय़ों का आवागमन तेजी से होगा। इससे रेल यात्रा का सफर और बेहतर होगा।कल से शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
अम्बाला मण्डल के खन्ना स्टेशन पर न्यू पैनल इंटरलॉकिंग के कार्य के लिए 05 से 14 अगस्त तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा। जिसके चलते शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अम्बाला मण्डल में चल रहे उक्त कार्य के चलते जिन ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। उनमें 07, 12 तथा 14 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल, 12 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस और 13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस को बारास्ता सान्हेवाल-चंडीगढ़ होकर चलाया जाएगा। वहीं 13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14673 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस बारास्ता राजपुरा-धुरी-लुधियाना परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा सरहिन्द, गोविन्दगढ़ तथा खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इसके अलावा जिन ट्रेनों को मार्ग में रोककर चलाना जायेगा उनमें 12 तथा 14 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अम्बेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस और 13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेनों को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा।