Lucknow News: नगर निगम की ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नई कंपनी का चयन किया गया है। इस कंपनी की ओर से ही वेस्ट कलेक्शन के एवज में यूजर चार्ज लिया जाएगा। यूजर चार्ज 100 रुपये से लेकर 150 रुपये या फिर कॉमर्शियल सेक्टर के लिए थोड़ी ज्यादा दर हो सकती है।


लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के एवज में लिए जाने वाले यूजर चार्ज जमा करने को लेकर निगम कर्मचारी के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप घर बैठे ही एक एप की मदद से बिजली बिल की तर्ज पर अपना यूजर चार्ज ऑनलाइन जमा कर सकेंगे और तुरंत ही आपको उसकी रसीद भी मिल जाएगी। वहीं, जो भी पैसा यूजर चार्ज के रूप में जमा कराया जाएगा, वो सीधे निगम या निगम द्वारा चयनित कंपनी के खाते में जाएगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और यूजर चार्ज में होने वाले खेल को भी समाप्त किया जा सकेगा।शत प्रतिशत घर होंगे कनेक्ट


नगर निगम की ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नई कंपनी का चयन किया गया है। इस कंपनी की ओर से ही वेस्ट कलेक्शन के एवज में यूजर चार्ज लिया जाएगा। यूजर चार्ज 100 रुपये से लेकर 150 रुपये या फिर कॉमर्शियल सेक्टर के लिए थोड़ी ज्यादा दर हो सकती है। निगम प्रशासन का प्रयास यही है कि एक महीने के अंदर कम से कम 80 फीसदी घरों को वेस्ट कलेक्शन की सुविधा से जोड़ लिया जाए। इसके बाद कंपनी की ओर से यूजर चार्ज लिया जाएगा। हालांकि, अभी नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से यूजर चार्ज वसूला जा रहा है।मैनुअल तरीके से वसूलीकई मामले ऐसे भी सामने आए हैैं, जिसमें देखने में आया है कि कर्मचारियों की ओर से मैनुअल तरीके से यूजर चार्ज की वसूली की जा रही है, जो गलत है। निगम प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि सभी कर्मचारी प्रॉपर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों के माध्यम से ही यूजर चार्ज लें और भवन स्वामी को ऑन स्पॉट रसीद दें।ये बन रही नई व्यवस्थानिगम की ओर से चयनित की गई कंपनी की ओर से एक एप तैयार कराया जा रहा है। जिसके माध्यम से कोई भी भवन स्वामी आसानी से अपना यूजर चार्ज जमा कर सकेगा। इस मशीन से मोबाइल नंबर लिंक होने की वजह से भवन स्वामी के पास जमा यूजर चार्ज की जानकारी भी एसएमएस के माध्यम से पहुंच जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि यह पता चल जाएगा कि कितने ऐसे भवन स्वामी हैैं, जो यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैैं, वहीं जो भवन स्वामी नियमित रूप से हर माह यूजर चार्ज दे रहे हैैं, क्या वो निगम के पास आ रहा है।

एप के माध्यम से यूजर चार्ज को आसानी से जमा किया जा सकेगा। इस व्यवस्था को अगले एक माह के अंदर चालू कर दिया जाएगा। हमारा प्रयास यह भी है कि शत प्रतिशत घरों को जल्द से जल्द वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था से जोड़ दिया जाए।इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive