- कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में नहीं आ रही कमी

LUCKNOW: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना तो कम हुआ है लेकिन इससे होने वाली मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण की वजह से 8 लोगों की जान गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 252 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं 319 मरीजों ने कोराना को मात दी है।

2213 एक्टिव होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत शुक्रवार को 96 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 49 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 47 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया। राजधानी में इस समय एक्टिव होम आइसोलेशन में 2213 मरीज हैं, वहीं 43018 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं।

6340 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 6340 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2017 मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई जबकि हेलो डॉक्टर सेवा पर 123 मरीजों द्वारा परामर्श लिया गया।

बाक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमती नगर 28

रायबरेली रोड 25

इंदिरा नगर 20

तालकटोरा 14

आशियाना 11

हजरतगंज 10

मडि़यांव 10

चिनहट 10

विकासनगर 10

चिनहट 10

नोट - अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive