Lucknow News: सिविल अस्पताल में जल्द ही दिल के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा क्योंकि यहां 2डी ईको मशीन लगने वाली है जिसके लिए टेंडर हो चुका है। मशीन लगने के बाद दिल की जांच और आसान हो सकेगी। साथ ही मरीजों को जांच के लिए मेडिकल संस्थान या निजी लैब का रुख नहीं करना पड़ेगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। सिविल अस्पताल में जल्द ही दिल के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा क्योंकि यहां 2डी ईको मशीन लगने वाली है, जिसके लिए टेंडर हो चुका है। मशीन लगने के बाद दिल की जांच और आसान हो सकेगी। साथ ही मरीजों को जांच के लिए मेडिकल संस्थान या निजी लैब का रुख नहीं करना पड़ेगा। अधिकारियों के मुताबिक, उम्मीद है कि जल्द ही मशीन लग जाएगी।पहले की मशीन हो चुकी है खराब
सिविल अस्पताल में रोजाना 3 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसमें कार्डियोलॉजी में ही 200 से अधिक मरीज आते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में दिल की जांच के लिए 2डी ईको लिखा जाता है। पर सुविधा न होने के कारण मरीजों को दूसरे संस्थान या फिर निजी लैब जाना पड़ता है। हालांकि, अस्पताल में 2008 में 2डी ईको मशीन लगाई गई थी। पर कुछ वर्ष पहले मशीन खराब होने से जांच पूरी तरह से ठप हो गई थी, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी।35 लाख का बजट हुआ पास


सीएमएस डॉ। राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 2डी ईको मशीन के लिए प्रपोजल बनाकर भेजा गया था, जो करीब 35 लाख का पास हुआ है। इसके लिए टेंडर भी हो चुका है। सप्लाई कार्पोरेशन के तहत जल्द ही मशीन खरीदी जाएगी। प्रयास है कि जल्द से जल्द मशीन स्थापित की जा सके ताकि मरीजों को राहत मिल सके।दिल का हाल बताती है मशीनडॉ। राजेश श्रीवास्तव, जो खुद कार्डियोलॉजिस्ट हैं, बताते हैं कि मशीन लगने से दिल से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं के बारे में पता लगाया जा सकता है। इससे हार्ट का फंक्शन, पंपिंग फंक्शन, वाल्व में कोई खराबी तो नहीं और झिल्ली में पानी तो नहीं भरा समेत कई अन्य जानकारी मिल सकती हैं और मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकता है। उनको इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive