271 मरीजों ने कोरोना को दी मात
- रविवार को 231 संक्रमित मिले और एक की गई जान
LUCKNOW: राजधानी में रविवार को 271 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया और 231 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं एक मरीज की संक्रमण के कारण जान भी गई है। 1859 मरीज एक्टिव होम आइसोलेट कोविड प्रोटोकाल के तहत रविवार को 69 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 42 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं कुल 27 मरीजों ने होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध किया है। राजधानी में 48627 मरीज अबतक होम आइसोलेट हो चुके हैं। जबकि, एक्टिव होम आइसोलेशन में 1859 मरीज हैं और 46768 मरीज होम आइसोलेशन में पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। 7836 सैंपल लिये गयेसर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 7836 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे हैं। वहीं कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1741 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा पर 102 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।
बाक्स यहां मिले संक्रमितएरिया संख्या
गोमती नगर 26
इंदिरा नगर 16 रायबरेली रोड 15 आलमबाग 14 चौक 10 अलीगंज 10 महानगर 10 ठाकुरगंज 10 नोट - अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।