दो करोड़ से होगी जू की फेस लिफ्टिंग
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर जू का चेहरा बदलने की कवायद शुरू हो गई है। यहां नए एंट्री गेट का निर्माण कराया जाएगा। जू के क्षतिग्रस्त मार्गों को सुधारा जाएगा। फ्लड लाइट्स लगाए जाएंगी। इसके लिए 1.95 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुर जू के रीडेवलपमेंट के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद रीडेवलपमेंट शुरू हो जाएगा।
हर साल 8 लाख लोग आतेकानपुर जू प्रदेश के अहम पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां हर साल लगभग आठ लाख लोग सैर करने आते हैं। इनमें पांच वर्ष से कम आयु के दो लाख बच्चे होते हैं। जू में अधिकांश मार्ग जर्जर हो चुके हैं। जू चौराहा से नवाबगंज रोड व कानपुर जू की बाउंड्रीवाल के बीच पटरी का सौंदर्यीकरण नगर निगम ने 25 वर्ष पहले कराया था। यह भी जर्जर हो चुका है। जू के कायाकल्प को लेकर डायरेक्टर कृष्ण कुमार ङ्क्षसह ने सांसद रमेश अवस्थी को प्रस्ताव बनाकर दिया है। सांसद ने प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया है।
ये कार्य कराएं जाएंगे - जू चौराहा से नवाबगंज रोड, जू बाउंड्रीवाल के बीच पटरी का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण - नवाबगंज रोड व प्राणि उद्यान की बाउंड्रीवाल के बीच पटरी और फ्लड लाइटें लगेंगी- नए एंट्री गेट का निर्माण, गेट से टिकट काउंटर व प्रशासनिक भवन से एग्जिट गेट तक मार्ग सुधार
- आवासीय परिसर के एंट्री गेट से इमरजेंसी गेट और जू हॉस्पिटल से खन्ना पुजिया तक मार्ग सुधार - जेब्रा से गेंडा बाड़ा होते हुए हॉस्पिटल तक और एडवेंचर पार्क के पास इंटरलाङ्क्षकग टाइल का सुधार