एयरफोर्स की मेस में पहुंचा जीका, दो और पॉजिटिव मिले
कानपुर (ब्यूरो) सीएमओ डा। नेपाल ङ्क्षसह ने बताया कि लखनऊ के ङ्क्षकग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब की रिपोर्ट में दो और में जीका पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। उसमें एक एयरफोर्स मेस में कार्यरत 43 वर्षीय महिला हैं, जो एयरफोर्स स्टेशन परिसर में रहती हैं। इसके अलावा जाजमऊ निवासी 25 वर्षीय महिला हैं। सर्विलांस टीम ने उनके स्वजनों एवं संपर्क में आए लोगों की सैंपङ्क्षलग की है। साथ ही दवा का छिड़काव भी कराया है। वहीं, शुक्लागंज निवासी पीडि़त की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। यह केस उन्नाव जिले का है, उसे वहां स्थानांतिरत कर दिया है। शहर में अब जीका के कुल संक्रमित 138 हैं, जिसमें से 115 की रिपोर्ट निगेटिव हो रही है, 23 जीका पॉजिटिव बचे हैं।
89 सैंपल भेजे लखनऊ
जीका प्रभावित सिद्धार्थ नगर, केडीए जाजमऊ, तिवारी बगिया, पोखरपुर, फेथफुलगंज, घाऊखेड़ा, भवानी नगर, दर्शनपुरवा, काजीखेड़ा, दहेली सुजानपुर, शिवकटरा, तिवारीपुर, रैदास विहार जाजमऊ इलाके में जीका के लक्षण वाले, बुखार पीडि़त व गर्भवती समेत 89 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।