Zaheer is still not fully fit and we can't afford to have unfit Zaheer in Australia. For India Zaheer still needs to play a lot more matches and for that he needs to be fully fit.


पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत की तेज गेंदबाजी के अगुआ जहीर खान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच तक पूरी तरह फिट होने के लिए अब भी काफी गेंदबाजी करने की जरूरत है। गांगुली ने आज यहां विजडन इंडिया की शुरुआत की घोषणा के अवसर पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जहीर अब भी शत प्रतिशत फिट नहीं है और हम 50 प्रतिशत फिट जहीर को आस्ट्रेलिया में नहीं खिला सकते हैं। जहीर को अब भी काफी मैच खेलने की जरूरत है और इसके लिए उसे पूरी तरह फिट होने की जरूरत है। एक रणजी मैच ही पर्याप्त नहीं है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘ अब भी 24 दिन बचे हुए हैं और मुझे विश्वास है कि वह अगला रणजी मैच और आस्ट्रेलिया में दो अभ्यास मैच भी खेलेगा। आस्ट्रेलिया ने इस बार सही कार्यक्रम बनाया है। यह दस साल पहले जैसा नहीं है जबकि मुझे महत्वपूर्ण दौरे से दस दिन पहले फिटनेस परीक्षण देना पड़ा था.’’

रविचंद्रन अश्विन ने भारत में स्वप्निल शुरुआत की है लेकिन गांगुली का मानना है कि आस्ट्रेलिया की पूरी तरह भिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करना उनके लिए चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ अश्विन बेहतरीन क्रिकेटर है लेकिन भारत में एसजी टेस्ट गेंद से वेस्टइंडीज जैसी टीम के खिलाफ गेंदबाजी करना और आस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद से गेंदबाजी करना पूरी तरह से भिन्न होगा। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी निश्चित तौर पर मजबूत है.’’गांगुली ने खुशी जताई कि आशीष नेहरा अब लंबी अवधि के मैच खेल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि आशीष लंबी अवधि के क्रिकेट खेल रहा है। इसके अलावा वह विकेट भी ले रहा है जो कि अच्छा संकेत है। मुझे नहीं लगता कि उसका केंद्रीय अनुबंध में नहीं होना कोई मसला है। वह 32 साल का है और अब भी देश के लिए खेल सकता है। ’’न्यूजीलैंड के आलराउंडर क्रिस केन्र्स ने कल कहा था कि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ड्रेसिंग रूम में महज बोझ है लेकिन गांगुली ने उनके इस बयान को हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘उसने कल ऐसा कहा था और आज पोंटिंग 70 नाबाद 67 के आसपास रन बनाकर खेल रहा है। मैं हमेशा यह कहता रहा हूं कि कृपया पोंटिंग, तेंदुलकर और द्रविड़ का आकलन उनकी उम्र के कारण नहीं करें.’’

Posted By: Inextlive