भोगनीपुर में तमंचा लगाकर दो युवकों को बदमाशों ने बोलेरो के अंदर डाल लिया. उनकी बाइक छीन ले गए साथ ही एटीएम कार्ड से 31.5 हजार रुपये भी निकलवा लिए. दोनों को रास्ते में फेंककर वह फरार हो गए. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 15 हजार नकदी लूटी गई बाइक तमंचा व बोलेरो मिली है. एसपी ने भोगनीपुर पुलिस टीम को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.


कानपुर (ब्यूरो) एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जालौन कालपी के आशुतोष गुप्ता व विवेक पल्सर बाइक से सोमवार देरशाम भोगनीपुर किसी काम से आए थे। वापसी पर भोगनीपुर के पास बोलेरो सवार पांच लोगों ने तमंचा लगाकर दोनों को गाड़ी के अंदर जबरन डाल लिया था। उनकी बाइक दो लोग लेकर निकल गए थे। इसके बाद आशुतोष के एटीएम कार्ड से 31.5 हजार रुपये रास्ते में निकलवा लिए। इसके बाद दोनों को धमकाकर रास्ते में फेंककर भाग गए थे। छानबीन में लगी पुलिस


भोगनीपुर पुलिस को घटना का पता चला तो वह छानबीन में लगे। इसके बाद हरदुआ नाला के पास मंगलवार को पुखरायां शास्त्री नगर के शिवाय, यहीं के रामस्वरूप ग्रामोद्योग के पीछे गली के रहने वाले राहुल वर्मा उर्फ छोटू, विवेकानंद गली का आदर्श कटियार, भोगनीपुर बढ़ौली का सूरज व सुखाई तालाब पुखरायां का शिवम शर्मा पकड़ में आए। उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक, घटना में इस्तेमाल बोलेेरो, 15 हजार नकदी, दो एटीएम कार्ड, तमंचा व तीन कारतूस के साथ मोबाइल मिला है।जिला छोडऩे की फिराक में थे

आरोपियों ने बताया कि तमंचा लगाकर धमकाकर रुपये निकलवा लिए थे जिनमें से कुछ खर्च कर दिए थे मंगलवार को जिला छोडक़र भागने के फिराक में थे लेकिन पहले ही पकड़ गए। सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। तमंचा राहुल के पास मिला था इसके चलते एक और मुकदमा शस्त्र अधिनियम का उसके ऊपर किया गया है।

Posted By: Inextlive