कानपुर देहात के भोगनीपुर में डॉक्टर के साथ युवकों ने की हाथापाई
कानपुर (ब्यूरो) भोगनीपुर थाने में तहरीर देते हुए सीएचसी के डॉक्टर मनोज कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह देर रात सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान कुंवर सिंह कुछ अज्ञात लोगों और पीआरडी जवान दीपक के साथ घायल भाई तुलसीराम का मेडिकल कराने आया था। बिना इलाज कराए ही घायल को रेफर करने का दबाव बनाने लगा।
जातिसूचक शब्दों का प्रयोगघायल की चोटों का निरीक्षण कर मेडिकल करने बाद रेफर करने की बात कही तो कुंवर सिंह उनके पास फार्मासिस्ट की कुर्सी पर बैठ गया। चोटों का निरीक्षण करते समय उसने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का दे दिया। अन्य लोगों के साथ दबाव बना कर धमकी देते हुए रेफर लेटर बनवा लिया।
डॉक्टर की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
फार्मासिस्ट अजय कुमार और वार्ड ब्वाय गोकुल प्रसाद उर्फ राजू ने विरोध किया तो उनको भी धमकी देते हुए चले गए। मनोज कुमार ने बताया कि पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना, गाली गलौज, धमकी देने के साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
काली पट्टी बांध कर किया विरोध
सीएचसी पुखरायां में ओपीडी और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने आरोपी की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को काली पट्टी बांधकर काम किया। इस दौरान मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने कहा अगर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन की सीमा आगे भी बढ़ा सकती है।