इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आईटीआई में 21 अप्रैल को अप्रैंटिस मेले का आयोजन किया जाएगा. जहां बड़े पैमाने पर स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रीज में अप्रैंटिस की जगह मिलेगी. उन्हें निर्धारित स्टाइपेंड मिलेगा. इसे लेकर आईआईए भवन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक बैठक अपर सहायक श्रमायुक्त एसपी शुक्ला की अध्यक्षता में हुई.


कानपुर (ब्यूरो) आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने बताया कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में कुछ तकनीकी समस्या आ रही है। आईटीआई का एक कर्मचारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आईटीआई के प्रिंसिपल केएम सिंह ने मास्टर ट्रेनर देने की बात कही।

अपनी ट्रेड के अनुसार आईआईए अध्यक्ष जय हेमराजानी ने कहा कि सभी प्रशिक्षुओं को हिदायद दी जाए कि पूरी निष्ठा के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करें। प्रिंसिपल ने कहा की सभी नियोक्ता स्वयं अप्रेंटिस के लिए स्टूडेंट्स का चयन अपने-अपने ट्रेड के अनुसार करें। इस मौके पर ज्वाइंट डायरेक्टर राहुल देव, निक्की नैंसी सहायक सहायक श्रमायुक्त, आलोक अग्रवाल, दिनेश बरासिया, मनीष गुप्ता, सुरेश गुरनानी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive