सीएसजेएमयू में चल रहे अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय जूडो पुरुष चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को 100 किलाग्राम भार वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के विधान और 90 किलोग्राम वर्ग में संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी के अतुल कुमार ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर के ललित को सिल्वर मेडल मिला. चौधरी बंशी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी के यश व पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के जीतेश डागर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.


कानपुर ( ब्यूरो) 90 किलोग्राम वर्ग में कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के देवेश ने सिल्वर और एलपीयू पंजाब के जगतार सिंह व एमडी यूनिवर्सिटी के राहुल अहलावत को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 66 किलोग्राम वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी के केशव को गोल्ड, दिल्ली यूनिवर्सिटी के हर्ष को सिल्वर और पंजाबी यूनिवर्सिटी के सौरभ सिंह व रविन्द्र नाथ यूनिवर्सिटी के मोहित को संयुक्त रूप से ब्रांज मेडल मिला। 86 किलोग्राम भार वर्ग में एलपीयू के दीपक मिश्र को गोल्ड, पंजाबी यूनिवर्सिटी के हर्ष प्रीत सिंह को सिल्वर और सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के धोपावकर अदित व गुजरात यूनिवर्सिटी के पठान समीर खान को ब्रांज मेडल मिला। विजेताओं को डॉ। सुधांशु पाण्ड्या, प्रो सुविज्ञा अवस्थी, सीडीसी डायरेक्टर डॉ। राजेश कुमार द्विवेदी ने पुरस्कूत किया। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डॉ। आरपी सिंह, डॉ। प्रवीन कटियार, डॉ विनोद वर्मा, डॉ शिवांशु संचान, डॉ। आशीष दुबे, डॉ। आशीष कटियार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive