दीपावली मेले में युवाओं ने दिखाया टैलेंट
कानपुर (ब्यूरो) फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने ग्लास पेंटिंग, पेपर लैम्प्स, चम्मच और सिक्कों की मदद से बना गुलदस्ता, कैनवा पेंटिंग और वेस्ट मटेरियल से बने प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई।
लजीज व्यंजन का स्वाद
होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ने फ्लेवर्ड मिल्क , कोकोनट सांगरी ,अवधा का नवाबी शाही टिक्का , क्विक सैंडविच महाराष्ट्र का कांजीवारा ,पापड़ी, चाट और भेलपुरी आदि लजीज व्यंजन बनाए।
जैविक फर्टिलाइजर
इनोवेशन एंड एंटरप्रन्योरशिप इक्यूबेशन सेल के माइक्रोबायोलॉजी आईबीसबीटी के स्टूडेंट्स संजय और वार्षिका ने जैविक फर्टिलाइजर के बारे में जानकारी दी। कहा कि यह खाद मिट्टी को और मुलायम करते हुए पौधों को एयर पॉल्यूशन से भी बचाएंगे।
पौधों की बताई विशेषता
धनवंतरी की ओर से औषधीय पौधों की विशेषता बताते हुए तुलसी , अजवाइन ,आंवला की गुणवत्ता के बारे में बताया गया। हिमालय द्वारा लगाए गए स्टॉल में इम्यूनिटी बूस्टर , डेंगू की दवायें , सीजनल बीमारियां के उपचार के लिए औषधि ,आर्थराइटिस की दवाएं उपलब्ध थीं।