घर पहुंचने से पहले गोली मार कर युवक की हत्या
कानपुर (ब्यूरो) पनकी के सरायमीता निवासी नूर मोहम्मद का 35 साल का बेटा मोहम्मद आजम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इलेक्ट्रानिक मोटर बनाने वाली कंपनी में काम करता था। परिवार में पत्नी परवीन व छह साल की बेटी आयु है। मंगलवार देर रात मोहम्मद आजम का शव गैस प्लांट के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। पास में ही युवक की बाइक भी पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तहरीर मिलने के बाद होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी पर पहुंचे आजम के भाई सफीक, अनीश व असलम घटना के पीछे अवैध संबंधों का आरोप लगाते रहे। वहीं पुलिस प्रापर्टी के विवाद को जिम्मेदार मान कर चल रही है। पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि परिवारीजनों से तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
अधिक खून बहने से मौत
घटना के बाद बुधवार को युवक का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें बाई ओर जबड़े में घुसी गोली सिर के अंदर फंसी मिली। वहीं युवक के सिर की तीन हड्डियां टूटने व अधिक खून बह जाने के चलते युवक की मौत होने की पुष्टि हुई है। हालांकि हत्यारे और हत्या की वजह को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पुलिस घरवालों से पूछताछ कर सच तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
मृतक के भाई मोहम्मद असलम ने मृतक की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उस पर ही पति की हत्या कराने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि अवैध संबंधों के चलते उसने ही अपने पति की हत्या करा दी है। वहीं पुलिस घटना को प्रापर्टी विवाद के एंगल से देख रही है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।