शहर में एक बार फिर बदमाशों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए युवक की सरेराह घेर कर हत्या कर दी और फरार हो गए. कर्नलगंज स्थित ईदगाह कॉलोनी रेलवे लाइन किनारे रहने वाले युवक को पड़ोसियों ने संडे की शाम लोहे की रॉड और ईंट से पीट-पीट कर मार डाला.

कानपुर(ब्यूरो)। शहर में एक बार फिर बदमाशों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए युवक की सरेराह घेर कर हत्या कर दी और फरार हो गए। कर्नलगंज स्थित ईदगाह कॉलोनी रेलवे लाइन किनारे रहने वाले युवक को पड़ोसियों ने संडे की शाम लोहे की रॉड और ईंट से पीट-पीट कर मार डाला। मृत युवक का आरोपियों से चार दिन पहले ही विवाद हुआ था।

सिर पर किए वार
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हैलट अस्पताल भेजा। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गाड़ी के शॉकर वाली लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया गया है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी पड़ोसी के होने की वजह से कोई विवाद न हो, लिहाजा पुलिस तैनात कर दी गई।

घात लगाए बैठे थे
रेलवे लाइन के पास रहने वाले 25 साल के संजीव उर्फ गोलू के परिवार में पत्नी रेखा, एक बेटा और एक बेटी हैैं। परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले पड़ोसी अशोक, उनके बेटे और रामकुमार से झगड़ा हुआ था। जिसमें आस पास के लोगों ने मामला निपटा दिया था। रविवार शाम पांच बजे गोलू घरेलू काम से घर से निकला था। घर से 50 कदम की दूरी पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे अभिषेक, अशोक और रामकुमार ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ गोलू को घेर लिया। गोलू ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

नहीं संभल पाया गोलू
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब तक गोलू कुछ समझ पाता, कोई मदद के लिए पहुंच पाता उससे पहले ही उसे घेरकर चौतरफा हमला कर दिया। आरोपी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जब लोग पहुंचे तो गोलू खून से लथपथ पड़ा था। परिजन उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने करा दिया था समझौता
परिवार वालों ने बताया कि अगर चार दिन पहले हुए विवाद में पुलिस समझौता कराने के बजाय कार्रवाई कर देती तो वारदात होने से बच सकती थी। वहीं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज ने बताया कि अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के बताए मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive