kanpur@inext.co.in kanpur : चकेरी में दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का शव चंदारी रेलवे स्टेशन के पास खून से सना मिला. सूचना पर थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची

- चंदारी रेलवे स्टेशन के पास खून से लथपथ मिला शव

- परिजनों ने किसी से रंजिश या विवाद से किया इनकार

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : चकेरी में दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। युवक का शव चंदारी रेलवे स्टेशन के पास खून से सना मिला। सूचना पर थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक की जेब में साले का विजिटिंग कार्ड निकला। जिसकी मदद से शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी गई। फोरेंसिक टीम ने इविडेंस कलेक्ट किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आधा दर्जन चोटों के निशान सिर में मिले हैं, जो धारदार हथियार के हैं।

फॉरेंसिक टीम भी पहुंची

चकेरी में चंदारी रेलवे स्टेशन के पास फ्राइडे सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल करने पहुंची। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सिर में गोली मारकर हत्या की आशंका जताई थी।

सुजातगंज निवासी था युवक

सुजातगंज निवासी 40 साल का दिलशाद निजी काम करता था। परिवार में पत्‍‌नी शमा परवीन और दानिश, फराज और हुमा तीन बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि करीब 10 दिनों से उनकी पत्‍‌नी बच्चों के साथ कुली बाजार स्थित मायके में है। थर्सडे दोपहर करीब 12 बजे वह ससुराल में खाना खाने के बाद पत्‍‌नी से काम पर जाने की बात को कहकर निकला था। रात में वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा कि वह सुजातगंज चला गया होगा। फ्राइडे सुबह उसका शव मिलने के बाद चकेरी पुलिस ने संपर्क कर वारदात की जानकारी दी।

किसी रंजिश्ा से इनकार

परिजनों ने चकेरी थाने पहुंचकर फोटो से शव की पहचान की। फिलहाल परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के सिर में बुलेट इंजरी प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से मौत की बात सामने आई है।

ट्रेन के शोर में दब गई चीख

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दिलशाद का मर्डर रात 9 से 11 बजे के बीच किया गया है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी उसे बहला फुसलाकर रेलवे ट्रैक के पास ले गए होंगे। इसके बाद आरोपियों ने ट्रेन निकलने के दौरान उसके सिर पर ताबड़तोड़ चापड़ से वार किए। जिससे उसके सिर में अनगिनत चोटें आई हैं। इस दौरान वहां से निकलने वाली ट्रेन की आवाज में दिलशाद की चीख दब गई।

Posted By: Inextlive