kanpur@inext.co.in kanpur : जिले के आउटर इलाके के थाने बिल्हौर में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां जन्मदिन के दौरान केक कटा और तेज म्यूजिक पर लोग डांस करने लगे. इसी दौरान डांस फ्लोर पर एक युवक ने

- जन्मदिन के दौरान शराब के नशे में की गई थी फायरिंग, पूरे दिन परिवार वाले वारदात दबाए रहे

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : जिले के आउटर इलाके के थाने बिल्हौर में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां जन्मदिन के दौरान केक कटा और तेज म्यूजिक पर लोग डांस करने लगे। इसी दौरान डांस फ्लोर पर एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते दो और अवैध असलहे निकल आए। फायरिंग के दौरान एक युवक खून से लथपथ मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अवैध असलहों से

बिल्हौर के बाबा नगर में मंडे को गया प्रसाद के बेटे सुमित का जन्मदिन था। जिसे मनाने का इंतजाम करीब के गेस्ट हाउस में किया गया था। पुलिस के मुताबिक दोपहर एक बजे के आस पास डीजे पर लोग शराब पीकर डांस कर रहे थे। इसी दौरान अवैध असलहों से फायरिंग होने लगी। गोली डांस कर रहे सुमित के दोस्त कन्नौज निवासी देवेश के लगी। देवेश वहीं गिर गया। लोग उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले आनन-फानन में शव कन्नौज ले गए और देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी मिलने ही पुलिस एक्टिव

हर्ष फायरिंग में मौत की चर्चा ट्यूजडे सुबह बाजार में हो गई। कुछ ही देर में ये जानकारी पुलिस के कानों तक पहुंच गई। पुलिस ने गया प्रसाद को बुलाकर पूछताछ की। पहले तो गया प्रसाद मना करते रहे लेकिन सख्ती से पूछताछ में पूरी घटना बता दी। अब पुलिस डांस के दौरान बनी फुटेज की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मामले में जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive