जमीन खोदने को लेकर हुए विवाद में घाटमपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. परिजनों ने ग्राम प्रधान व उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. युवक को पहले कमरे में बंधक बनाया गया और उसकी पिटाई की गई. हालत बिगडऩे पर डायल 112 को सूचना दी गई.

कानपुर ब्यूरो : जमीन खोदने को लेकर हुए विवाद में घाटमपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने ग्राम प्रधान व उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। युवक को पहले कमरे में बंधक बनाया गया और उसकी पिटाई की गई। हालत बिगडऩे पर डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस घायल को इलाज के लिए गाड़ी में सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रधान पति और उसके साथियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।

सबक सिखाने की धमकी
घाटमपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर झवैया गांव निवासी जगनायक यादव का बेटा राहुल यादव (33) खेती किसानी करता था। राहुल की मां माया देवी ने घाटमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते दिनों खलिहान की जमीन पर ग्राम प्रधान दिव्या देवी के पति यदुवेंद्र सिंह उर्फ बीरू गड्ढ़ा खोदवा रहे थे। राहुल ने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद प्रधान पति ने राहुल को सबक सिखाने की धमकी दी थी।

सीएचसी लेकर पहुंची पुलिस
मां माया देवी के अनुसार शुक्रवार देर रात राहुल पड़ोस में स्थित शिवनाराम साहू की दुकान में सामान लेने गया था। आरोप है कि प्रधान पति यदुवेंद्र ने साथियों के साथ उसे पकड़कर कमरे मे खींच लिया। बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। मायादेवी को जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ग्राम प्रधान पति और राहुल को घाटमपुर थाने लेकर आ रही थी। रास्ते मे राहुल की तबियत बिगड़ी तो पुलिस उसे सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो पक्षों में मारपीट के मामले में पिटाई से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- दिनेश कुमार शुक्ला, एसीपी घाटमपुर

Posted By: Inextlive