आपकी बैंकों में ही नहीं चलता आपका सिक्का
कानपुर (ब्यूरो)। दो हजार के नोट अब चलन से बाहर हो गए हैं। अगर किसी के पास ये नोट अभी बचे हैं तो वो आरबीआई से बदल भी सकता है। लेकिन रिजर्व बैंक नोट बदलते समय कुल कीमत का 25 परसेंट के सिक्के भी दे रहा है। मगर विडम्बना यह है कि रिजर्व बैंक के यह सिक्के कहीं चल ही नहीं रहे हैं। कोई व्यापारी दो दूर की बात खुद वो बैंक भी ये सिक्के नहीं ले रहे हैं जो कि रिजर्व बैंक के अधीन होते हैं। यह हम इसलिए जानकारी दे रहे है कि रीडर्स से मिली शिकायत के बाद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने रियलिटी चेक किया। जिसमें हकीकत काफी चौकाने वाले थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मिली एक-एक के सिक्कों को सिटी के विभिन्न बैंकों की ब्रांचों में जमा करने के लिए रिपोर्टर गया लेकिन अधिकतर बैंक कैशियर ने सिक्कों को जमा करने से साफ मना कर दिया। वहीं कुछ ने अगले माह आने की बात कह टरका दिया.है। दिल्ली में यह चल जाते हैं।
आरबीआई दे रहा 25 परसेंट धनराशि के सिक्के
दो हजार के नोट अब सिर्फ आरबीआई में बदले जा रहे हैं। जिसमें दो हजार के 10 नोट की कैश में बदल सकते हैं। इसके अलावा कैश बदलने में आपको पूरी राशि का 25 परसेंट एक-एक का सिक्का लेना अनिवार्य है।