युवक की पीट-पीट कर हत्या, शव रखकर किया हंगामा
कानपुर (ब्यूरो)। बेटे की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने चकेरी थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। आरोप था कि रामादेवी निवासी महिला बेटे को काम करवाने और पढ़ाने का भरोसा दिलाकर साथ ले गई थी। लेकिन, फिर महिला समेत उसकी बेटी ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
उन्नाव का रहने वाला था परिवारउन्नाव के लोचनखेड़ा गांव के किसान रामबाबू के अनुसार उनका 19 साल का बड़ा बेटा कालीदीन उर्फ पूरन था। उनके अनुसार रामादेवी निवासी एक महिला की गांव में खेती है तो उनका गांव आना जाना था। महिला ने करीब 17 दिन पहले रामबाबू से बेटे को उनके साथ भेज देने की बात कहते हुए उसने पढ़ाने और घर के कामकाज में हाथ बटाने के लिए बोला था। रामबाबू के अनुसार आरोपी महिला लगातार उनसे बेटे को भेज देने की बात कर रही थी।
15 दिन पहले भेजा था 15 दिन पहले बेटे को महिला के साथ भेज दिया। फिर तीन अगस्त को रामबाबू अपने बेटे को देखने के लिए महिला के घर पहुंचे। जहां पर आरोपी महिला समेत उसकी बेटी कालीदीन को बुरी तरह से मारपीट कर रहे थे। इस पर रामबाबू ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बेटे के मौके पर बेहोश हो जाने पर परिजन पहले कांशीराम अस्पताल लेकर गये। जहां पर उसे रीजेन्सी अस्पताल ले गये। फिर बेटे को बुधवार को उन्नाव स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर कालीदीन की मौत हो गई।
परिजन शव लेकर पहुंचे चकेरी
उन्नाव पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थर्सडे की शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजन गांव की महिलाओं और पुरुषों के साथ ट्रैक्टर भरकर चकेरी थाने पहुंची। जहां पर उन्होंने हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मामले को परिजनों को आश्वासन देकर शांत कराया। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जायेगी। वहीं परिजनों से पोस्टमर्टम रिपोर्ट भी मांगी गई है, ताकि उसमें मौत का कारण पता चले। जांच में हत्या पाये जाने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।