चाकू से गोदकर युवक की हत्या, तालाब में फेंका शव
कानपुर (ब्यूरो)। शहर की पुलिस चुनाव कराने बाहर क्या गई, अपराधी खुलेआम सडक़ों पर घूमने लगे। शहर में चोरी, लूट, हत्या, बलात्कार जैसी वारदातों की झड़ी लग गई। संडे को बिधनू में युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारो ने हाथ पैर बांधकर युवक का शव को तालाब में फेंक दिया। संडे सुबह लोगों ने तालाब में युवक का शव उतराते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकालने के साथ फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच की और इविडेंस कलेक्ट किए। घटना के बाद से मृतक का भाई और पत्नी फरार है। घाटमपुर एसीपी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
तालाब में पड़ा मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी के कुडरीरूप सेनारूप निवासी 45 साल के दिनेश अवस्थी रेलवे में वेंडर थे। वर्तमान में वे बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव में रह रहे थे। एक साल पहले दिनेश ने लखीमपुर खीरी निवासी राखी के साथ लव मैरिज की थी और उसे बिधनू ले आया था। घर में दिनेश का भाई मनोज भी रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक तीन दिन पहले मनोज और दिनेश के बीच राखी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद से दिनेश घर पर दिखाई नही दिया। पड़ोसियों ने सोचा कि वह कहीं गया होगा। घर पर मनोज और उसकी भाभी राखी रह रहे थे।
संडे सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव तालाब में पड़ा देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से युवक का शव बाहर निकाला। युवक के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। हत्यारों ने युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर युवक का शव तालाब में फेंका है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरवाजे पर खून से सनी मिली रूई
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर इविडेंस जुटाने शुरू किए। शव की जांच करने के बाद टीम तालाब के बगल में स्थित युवक के घर के बाहर पहुंची तो वहां दरवाजे पर खून से सनी हुई रूई मिली हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर कई इविडेंस कलेक्ट किए हैैं। जिसकी रिपोर्ट वह पुलिस को सौंपेंगे। पुलिस पड़ोसियों और अन्य लेागों से पूछताछ कर मामले में सबूत जुटा रही है।
तालाब में युवक के शव मिलने की जानकारी मिलते ही मृतक दिनेश का भाई मनोज और पत्नी राखी फरार है। पुलिस दोनो पर हत्या करने की अशंका जता रही है। हालांकि दोनो के मिलने के बाद ही स्थित पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई है। घटना के बाद से मृतक के भाई और पत्नी का फरार हैं। दोनो की तलाश और घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।