काकादेव थानाक्षेत्र अंतर्गत एक युवक गोपाला टावर के पास देर रात अचानक गायब हो गया. घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो युवक की तलाश शुरू की गई. परिजनों को कार में खून के धब्बे मिले जिस पर अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शास्त्री नगर निवासी ऋषभ ने बताया कि ई-रिक्शा चलाने वाले उनके भाई अंशू 32 दोपहर घर पर खाना खाकर चले गए थे. देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू की. अंशू का रिक्शा गोपाला टावर स्थित स्प्रिंग डेल स्कूल के बाहर लावारिस मिला. रिक्शे से दो बैट्री गायब मिली. वहीं पास में सडक़ किनारे खराब खड़ी कार में खून के धब्बे मिले.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 17 Feb 2023 10:00 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए काकादेव थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस घटनास्थल के आसपास पूछताछ की तो रिक्शा चालक रजनीश ने बताया कि गुरुवार देर रात 11 बजे के करीब उसके साथी ने अंशू को खाना दिया था। खाना लेकर अंशू चला गया था। तब वह अकेला था। पुलिस को बताया कि अंशू और वह अन्य साथियों के साथ शराब और गांजा पीते हैं। जिस कार में खून के धब्बे मिले हैं उस गाड़ी को नशेबाजों ने अपना अड्डा बना रखा है।
Posted By: Inextlive