कैंट में मुरे कंपनी पुल के नीचे युवक का शव खंभे से जूते के फीते के फंदे से लटका मिला. शुक्रवार सुबह लोगों ने देखा तो कैंट थाने पर सूचना दी. मौके पर थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची. युवक की हेयर कटिंग और कद काठी से सैन्यकर्मी लग रहा था. इसके चलते सेना में भी सूचना दी गई है.

कानपुर (ब्यूरो) मुरे कंपनी पुल कैंट के नीचे दोनों तरफ मार्केट है। इसी बाजार में अंग्रेजी शराब ठेके के सामने बिजली के पोल के सहारे एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। हैरत की बात ये है कि युवक का शव जूते के फीते के फंदे के सहारे खंभे से लटक रहा था। उसके दोनों पैर घुटने के सहारे जमीन पर छू रहे थे। कैंट पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर इविडेंस कलेक्ट किए। लेकिन, हत्या और आत्महत्या के बीच कुछ भी साफ नहीं हो सका। पुलिस का मानना है कि इस तरह से फांसी लगाना बेहद मुश्किल है। हत्या करके बीच सड़क शव को खंभे में टांगना भी आसान नहींं। युवक के बाल व शरीर सेना के जवान की तरह लग रहा है। इसके चलते कैंट के सैन्य अफसरों को युवक की फोटो दी गई है, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

लूटने के बाद हत्या की आशंका
लखनऊ की तरफ से आने वाली ट्रेने मुरे कंपनी पुल के नीचे रुक जाती हैैं और देर रात मार्केट बंद होने के बाद इस पूरे इलाके में अराजक तत्व घूमते हैैं। पूरे इलाके में घूम-घूम कर शराब पीने और विवाद के मामले भी सामने आ चुके हैैं। आशंका इस बात की है कि ट्रेन रुकने पर युवक ट्रेन से उतरकर आस पास के इलाके में जाने के लिए इधर से निकला होगा और अराजक तत्वों ने हमला कर लूट के बाद वारदात को अंजाम दिया हो। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ होगी।

मृतक के शरीर पर कोई भी जाहिरा चोट का निशान नहीं मिला है। जांच के दौरान मार्केट में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला। अब दोनों तरफ चौराहों और अन्य जगह सीसीटीवी की जांच करके पुलिस मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
अर्चना सिंह, थाना प्रभारी कैंट

Posted By: Inextlive