सचेंडी के बंगाली कॉलोनी में होली के दिन घर के बाहर शराब पी रहे युवक को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया था. पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतते हुए महज शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए पल्ला झाड़ लिया था. सोमवार दोपहर शारदा नगर स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर सडक़ पर शव रखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया.


कानपुर (ब्यूरो) सचेंडी के गंभीरपुर गांव निवासी कमल किशोर मिश्र ने बताया कि होली के दिन बंगाली कालोनी निवासी रतन मंडल अपने साथियों के साथ उनके घर के बाहर शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथी सिद्धार्थ मंडल व जतन मंडल के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर उसके मामा अमित द्विवेदी को पीटकर मरणासन्न कर दिया था। घटना में देवेंद्र मिश्रा व उनकी मां मिथिलेश भी घायल हो गई थी। अमित को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार दोपहर उपचार के दौरान अमित द्विवेदी की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सचेंडी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सडक़ पर जाम लगा दिया। सूचना पर एडीसीपी लाखन ङ्क्षसह यादव, एसीपी पनकी निशांक शर्मा, एसीपी कल्याणपुर विकास पांडेय के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह यादव ने बताया कि परिजनों ने सचेंडी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है इसकी जांच एसीपी पनकी को सौंपी गई है।

Posted By: Inextlive