कूड़ा जलाते मिले तो 5 हजार का जुर्माना
-नगर निगम आज से चलाएगा अभियान, मुख्य सचिव ने भी दिए कड़े निर्देश, कूड़ा जलाने वालों पर होगी कार्रवाई
KANPUR: ब्रह्म नगर स्थित सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के 2 किमी। के दायरे में झाड़ू से मिट्टी की सफाई नहीं होगी। ज्यादातर जगहों पर डिवाइडर और फुटपाथ से मिट्टी उठा ली गई है और सुबह-शाम पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं अब कूड़ा जलाने वालों पर नगर निगम सख्ती करेगा। सफाई कर्मी द्वारा कूड़ा जलाने पर विभागीय कार्रवाई होगी तो आम लोगों के कूड़ा जलाते पकड़े जाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने मीटिंग में नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को ये निर्देश दिए। अगली मीटिंग में कूड़ा जलाने वालों पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त ने मांगी है। डिस्प्ले बोर्ड पर जानकारीनगर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड में भी एयर पॉल्यूशन लेवल की जानकारी दी जाए। यूपी पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को लोकेशन शेयर करने के लिए कहा गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी नगर निगम पॉल्यूशन बुलेटिन रोज शाम को जारी करेगा। स्मॉग को रोकने के लिए वॉटर स्प्रिंकलर की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। वहीं पानी का छिड़काव फुटपाथ और कच्ची जगहों पर किया जाएगा। इसके लिए 3 रूट और बढ़ाए गए हैं। नगर आयुक्त ने उद्यान अधीक्षक को अगली मीटिंग में 50 और पार्को में कंपोस्टिंग के लिए एडवांस प्लान मांगा है।
खुले में मलबा न मिले वहीं एनजीटी के नियमों के तहत अब मलबा और बिना ग्रीन कवर किए निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह को इसे लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। बता दें कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 11 अक्टूबर के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। मीटिंग में यूपी पॉल्यूशन बोर्ड के आरओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अजय संखवार, पर्यावरण अभियंता आरके पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पानी के छिड़काव के 3 नए रूट -कोका कोला चैराहे से रावतपुर चौराहा -रावतपुर चौराहे से चुन्नीगंज होते हुये परेड चौराहा -जरीब चैकी से टाटमिल चौराहा तक मुख्य सचिव ने कड़े निर्देश यूपी के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डीएम आलोक तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से एयर पॉल्यूशन कम करने को लेकर डिटेल रिपोर्ट मांगी। साथ ही निर्देश दिए कि एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।