Grandmaster Koneru Humpy settled for a draw in the must-win eighth round game as defending champion Yifan Hou became the women's world champion


ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी को जब जीत की सख्त जरूरत थी तब उन्होंने ड्रा खेला जिससे पिछली चैंपियन चीनी खिलाड़ी यिफान हाउ फिर से महिला विश्व शतरंज चैंपियन बनने में सफल रही। यिफान ने भारतीय खिलाड़ी पर 5.5.2.5 से जीत दर्ज की। हंपी ने खुद स्वीकार किया कि वह फार्म में नहीं हैं। उन पर काफी दबाव भी था और वह आठवीं बाजी में अपने सफेद मोहरों का अच्छी तरह से उपयोग नहीं कर पाई। यह बाजी भी उन्होंने क्वीन्स गैम्बिट में ही खेली थी। यह भारतीय खिलाड़ी इस दो लाख यूरो मुकाबले के दौरान कई बार अच्छी स्थिति का फायदा उठाने में नाकाम रही। यिफान तीन जीत और पांच ड्रा के दम पर विजेता बनने में सफल रही। उन्होंने पहली बार इस तरह के मुकाबले में चैंपियनशिप जीती है। पिछली बार उन्होंने नाकआउट प्रारूप में जीत दर्ज की थी।
अपने से अधिक रेटिंग वाली हंपी पर जीत से यह भी तय हो गया कि वर्तमान समय में वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला शतरंज खिलाड़ी हैं। हालांकि यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछले लंबे समय से सबसे अधिक रेटिंग वाली महिला खिलाड़ी जुडिथ पोल्गर महिला टूर्नामेंट में नहीं खेलती है और पुरुषों के टूर्नामेंट में भी कड़ी चुनौती पेश करती हैं।

Posted By: Inextlive