Pune Strykers to be owned by SaiGrace Sports and Events private limited SGSEPL became the third team to be unveiled for the controversial multi-million dollar World Series Hockey starting from next month.


करोड़ों डालर की विवादास्पद विश्व सीरीज हाकी (डब्ल्यूएसएच ) की तीसरी टीम पुणे स्ट्राइकर्स होगी। साइ ग्रेस स्पोट्र्स एंड इवेंट्स प्रा लि (एसजीएसईपीएल) के स्वामित्व वाली यह टीम शहर आधारित आठ टीमों में से तीसरी टीम है जिसकी आयोजकों ने घोषणा की है। इससे पहले चेन्नई और बेंगलूर की टीमें घोषित की गई थी। बेंगलूर की फ्रेंचाइजी का नाम कर्नाटक लायन्स है जिसका मालिकाना हक स्पोर्टिंग एस प्रा लि के पास है जबकि चेन्नई चीताज के मालिक चेन्नई स्पोट्र्स आर्गनाइजर्स हैं। एसजीएसईपीएल के निदेशक मनोज चौधरी ने कहा, ‘‘पुणे की हाकी की शानदार विरासत रही है और हमें लगा कि शहर की विश्व सीरीज हाकी में कोई टीम होनी चाहिए। हम हमेशा खेलों में शामिल रहे हैं और विश्व सीरीज हाकी खेलों के प्रति हमारी दिलचस्पी दिखाने का बेहतरीन मंच है। ’’

Posted By: Inextlive