-नगर निगम सदन में विकास कार्यो में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी पार्षदों ने बोला हल्ला,

-स्मार्ट सिटी, कर्मियों की भर्ती, रोड कटिंग और हाउस टैक्स में करप्शन के मुद्दे सदन में गूंजे

-करप्शन और कमीशनबाजी के विरोध में जूतों के माला पहनकर पहुंचे सपा पार्षद, उड़ाई काली पर्चियां

KANPUR: मंडे को कड़ाके की ठंड के बीच बीच नगर निगम सदन सदन का माहौल शुरुआत से ही गर्म हो गया। पार्षदों ने विकास के मुद्दे के साथ ही 3 साल बाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सदन ने एक सुर में आवाज उठाई। रोड कटिंग, कर्मियों की भर्ती, हाउस टैक्स में चोरी, स्मार्ट सिटी स्काडा वर्क, सफाई कूड़ा गाडि़यों, बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट बनवाने में हो रहे बड़े पैमाने पर करप्शन को लेकर पार्षदों ने जमकर हल्ला बोला। सपा पार्षद दल नेता हाजी सुहैल अहमद ने खुद ही जूतों की माला पहन ली। पार्षद का कहना था कि जिस तरह के हालात हैं, उसमें आने वाले समय में जनता जूतों से मारेगी। नगर निगम पूरी तरह से करप्शन में डूब चुका है। वहीं महापौर ने जवाबी हमला करते हुए कहा, मेरा मुंह न खुलवाएं तो अच्छा है। सबकी फाइल तैयार है जल्द ही बम फूटेगा। दिवंगत पार्षद विजय यादव और पूर्व पार्षद चांद खां को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन को स्थगित कर ि1दया गया।

हटाए गए जोनल अभियंता

वार्डो में विकास कायरें के न होने को लेकर पार्षद आक्रोशित दिखे। वहीं खुद महापौर प्रमिला पांडेय भी अफसरों के रवैये पर कई बार सवाल खड़े किए। विकास कायरें को लेकर पार्षद सदन में धरने पर बैठ गए। जोन-4 के अधिशाषी अभियंता पुनीत ओझा सबके निशाने पर रहे। पार्षदों ने उन पर सुनवाई न करने और लापरवाह होने का आरेाप लगाया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद महापौर ने अधिशाषी अभियंता को हटाने की बात कही।

हाउस टैक्स में बड़ा करप्शन

पार्षद सुहैल अहमद, सौरभ देव ने हाउस टैक्स में करप्शन के बड़े आरोप लगाए। आरआई की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़े हाउस टैक्स का सेटिंग कर कम और कम को ज्यादा करने का खेल किया जा रहा है। महापौर ने कहा जल्द ही जोनल ऑफिस में बैठकर कार्यप्रणाली सुधारेंगी और समस्याएं सुनेंगी। वहीं करंट हाउस टैक्स नवंबर तक एकमुश्त जमा करने वालों को 10 परसेंट छूट को सदन में पास किया गया।

महिला पार्षदों ने दिखाई चूडि़यां

दीवाली से पहले महापौर ने सभी पार्षदों के यहां 10-10 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कहा था। लेकिन अभी तक इस पर अमल न होने पर महापौर ने लाइटिंग प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। महिला पार्षद जरीना खातून, सीमा सचान ने लाइटिंग प्रभारी आरके पाल को चूडि़यां दिखाई। वहीं प्रभारी ने बताया कि ईईएसएल को पेमेंट न होने के चलते कंपनी काम नहीं कर रही है। महापौर ने कहा कि आपके ये जवाब सरकार को बदनाम कर रहे हैं। इस पर महापौर ने नगर आयुक्त से चर्चा कर नए साल में सभी जोन में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव के लिए कहा।

अपना साउंड, अपना माइक

इस बार भी सदन में लाखों रुपए से लगाए गए माइक सवालों के घेरे में थे। पार्षद अर्पित यादव ने सदन के माइक की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाया। वहीं सपा पार्षद हाजी सुहैल अपना माइक और साउंड लेकर पहुंचे और उन्होंने विरोध दर्ज करवाते हुए सदन में इसी माइक साउंड का यूज किया। पार्षद अभिषेक गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मियों की भर्ती के नाम पर लाखों की घूस ली जा रही है। इसका ऑडियो भी है। शासनादेश के मुताबिक जेम पोर्टल से आउटसोर्स कर्मी रखे जाने चाहिए।

क्या-क्या हुआ पास?

- करंट हाउस टैक्स नवंबर तक एकमुश्त जमा करने वालों को 10 परसेंट छूट

- 3 साल से खाली बीट सफाई कर्मचारियों के पद पर होगी भर्ती

- अनवरगंज-मंधना ट्रैक को हटाने का प्रस्ताव एक सुर से पास

सदन में महापौर की बड़ी बातें

-अधिकारी कितने सेट हैं, मुझसे न कहलवाइये

-सभी की फाइल तैयार है, जल्द ही बम फूटेगा

-काम को लेकर अधिकारी गुमराह करते हैं

-जो हो सकेगा अब वहीं कहूंगी

-मैं बोलूंगी तो बहुतों की बोलती बंद हो जाएगी

-सीवर समस्या पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करें

-धर्मस्थल के पास खाली पड़े हैंडपंप तुरंत ठीक हों

-जिनके पास नॉलेज वो 15 मिनट बाकी पार्षद 2 मिनट बोलें

सदन में पार्षदों ने उठाए मुद्दे

-बबलू मेहरोत्रा: अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं, कैसे काम कराएं

-नवीन पंडित: सफाई कर्मी अटेंडेंस लगाकर चले जाते हैं

-मो। अमीम: कर्नलगंज में टंकी खुली है, काम नहीं होगा

-मनोज राठौर: ट्रांसपोर्ट नगर को नरक नगर कहना चाहिए

-राघवेंद्र मिश्रा: जवाहरपार्क से अवैध कब्जे नहीं हट रहे

-आरती गौतम: बर्रा में पुल में बिना मिट्टी डाले ही पेमेंट

-कमल शुक्ल: सफाई नहीं होती कैसे आएंगे सर्वेक्षण में टॉप

-महेंद्र पांडेय: दिवंगत पार्षद विजय यादव के नाम पर पार्क और रोड का नामकरण हो

Posted By: Inextlive