Ten leading crime writers are competing for the honor of having a morgue named after them.


अपराध कथा के लेखकों में मुर्दाघर का नाम अपने नाम पर कराने की जंग छिड़ी हुई है। शायद यह दुनिया का सबसे ‘साहित्यिक मुर्दाघर’ होगा, जहां अपराध कथा के 10 प्रमुख लेखकों के बीच इस मुर्दाघर का नाम अपने नाम पर रखवाने की जंग छिड़ी हो। स्काटलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ डूंडी ने कल बताया कि वह अपने नए मुर्दाघर और अनुसंधान केंद्र का नाम उस लेखक के नाम पर रखेगा, जिन्हें एक ऑनलाइन मतदान में सर्वाधिक वोट प्राप्त होगा। यह कोष जुटाने की  भी एक कोशिश है।  केथी रेइच्स, ली चाइल्ड, टेस गेरीस्टन, हरलन कोबडेन, मार्क बिलिंघम और वाल मैक डेरमीड उन लेखकों में शामिल हैं जो ‘मिलियन फॉर ए मार्ग’ अभियान में शामिल हो रहे हैं।
 अपना वोट देने वाला प्रत्येक व्यक्ति कोष जुटाने वाले एक अभियान को एक एक पौंड भी देगा। विश्वविद्यालय को अपने ‘शरीर रचना एवं मानव पहचान केंद्र’ में नई सुविधाओं के लिए इस तरह से 10 लाख पौंड एकत्र होने की उम्मीद  है।                                                                                                                        Agency news

Posted By: Inextlive