दुनिया का पहला मेट्रो स्मार्ट कार्ड, जो पूरे देश में काम करेगा-चीफ सेक्रेटरी
कानपुर(ब्यूरो) चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि यूपी में कानपुर मेट्रो पहली ऐसी मेट्रो हैं, जहां वन नेशन, वन कार्ड की तर्ज पर मेट्रो स्मार्ट गो कार्ड को लांच किया गया है। इस तरह की सुविधा सिर्फ साउथ कोरिया में देखने को मिली थी। यह दुनिया का पहला कार्ड है जो पूरे देश में लागू होगा और इंटरनेशनल लेवल पर भी मान्य है। देश के 23 बैंक इसे अपने सिस्टम में ला चुके हैं। मुंबई के बाद कानपुर देश का दूसरा शहर है जहां इस कार्ड की सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि देश पहला रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम यूपी में शुरू होने जा रहा है। सिर्फ 37 मिनट में इससे दिल्ली से मेरठ 95 किमी तक पहुंचा जा सकेगा। फस्र्ट स्टेज में का शुभारंभ अगले कुछ महीने में हो जाएगा।
100 रुपए में बनेगा कार्ड
- 100 रुपए कार्ड बनवाने के लिए देने होंगे, ये नॉन-रिफंडेबल होंगे।
-कार्ड में मिनिमम रीचार्ज 100 रुपए और अधिकतम 2 हजार रुपए
- मेट्रो स्टेशन काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या फिर मेट्रो के मोबाइल एप द्वारा रीचार्ज किया जाएगा
- मेट्रो और बैंकों की वेबसाइट से भी रीचार्ज करने की सुविधा मिलेगी
यह भी जानिए
- अलग से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं
- हर सफर पर दस परसेंट की मिलेगी छूट
- कार्ड को डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह यूज कर सकेंगे
-मेट्रो में क्यूआर टिकट खरीदने की सुविधा मिलेगी
प्रखर बने गो स्मार्ट कार्ड होल्डर
बर्रा निवासी प्रखर यादव ने कानपुर मेट्रो का पहला गो स्मार्ट कार्ड खरीदा है। प्रखर ने बताया कि मोतीझील से यूनिवर्सिटी आने-जाने के लिए वह अक्सर मेट्रो का सफर करते हैं। नोएडा व दिल्ली भी जाना पड़ता है। यह कार्ड बहुउपयोगी है इसलिए खरीद लिया हैँ। अब टिकट लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
कन्वेंशन सेंटर का जायजा
चीफ सेक्रेट्ररी दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने चुन्नीगंज में बन रहे कन्वेंशन सेंटर का भी जायजा लिया। बताया गया कि कन्वेंशन सेंटर का काम लगभग 50 परसेंट तक पूरा हो गया है। लगभग 95 करोड़ रुपये की लागत से कमल के थीम पर बनाए जा रहे कन्वेंशन सेंटर का काम जुलाई में पूरा हो जाएगा और 15 अगस्त तक इसका इनॉग्रेशन कराने की तैयारी है। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक स्काडा का भी निरीक्षण किया है। यहां काम लगभग पूरा हो चुका है। इलेक्ट्रिक स्काडा का इनॉग्रेशन सीएम योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी चल रही है। इस दौरान कमिश्नर डॉ राजशेखर, डीएम विशाख जी, एमएचपीएल के निदेशक प्रणीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
-पूरे देश में लागू, इंटरनेशनल लेवल पर भी मान्य
-देश के 23 बैंक इसे अपने सिस्टम में ला चुके हैं
-मुंबई के बाद कानपुर दूसरा शहर है जहां ऐसी सुविधा
-विश्व में सिर्फ साउथ कोरिया में ये सुविधा उपलब्ध
-यूपी रोडवेज की बसों में यह कार्ड काम करेगा
-दिल्ली, लखनऊ समेत सभी मेट्रो और किराना स्टोर पर भी