kanpur@inext.co.in kanpur : कानपुर कमिश्नरेट ने पिंक पुलिस चौकियों के मजबूत करने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. साउथ सिटी में दो कल्याणपुर में एक तो शहर में दो पिंक पुलिस चौकियां

- कानपुर कमिश्नरेट में पांच पिंक चौकियां बनाने का टारगेट

- दो साउथ सिटी में एक कल्याणपुर तो दो शहर में बनेंगी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर कमिश्नरेट ने पिंक पुलिस चौकियों के मजबूत करने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। साउथ सिटी में दो, कल्याणपुर में एक तो शहर में दो पिंक पुलिस चौकियां होंगी। अधिकारियों की माने तो इन चौकियों के बनने के बाद एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा और आठ सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। अभी तक चौकियां रात में बंद हो जाती थीं लेकिन नई व्यवस्था लागू होने के बाद से ये चौकियां 24 घंटे न सिर्फ खुलेंगी बल्कि इनमें शिकायत भी दर्ज की जाएगी। शहर में बनने वाली पांच पिंक पुलिस चौकियां उन जगहों पर बनाई जाएंगी, जहां लोगों का आना ज्यादा है। अभी तक मोतीझील, मकड़ीखेड़ा और साउथ सिटी में किदवई नगर चौराहे पर पिंक पुलिस चौि1कयां हैं।

ऑनलाइन दर्ज होगी शिकायतें

इन चौकियों में वाई फाई की कनेक्टिविटी होगी। इनवर्टर और कम्पयूटर लगाया जाएगा। जिससे आने वाली शिकायतों के कम्प्यूटर में फीड किया जाए। शिकायतों की फीड करने के बाद इनको ऑनलाइन पुलिस कमिश्नर और संबंधित थाने के साथ ही संबंधित डीसीपी को भी भेजी जाएगी। ये शिकायत आते ही इसका रजिस्ट्रेशन प्रबल प्रतिक्रिया एप पर भी किया जाएगा। यानी एक ही शिकायत पर चौकी थाने की पुलिस और प्रबल प्रतिक्रिया की टीम काम करेगी। हर मामले की रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर को भेजी जाएगी।

डीसीपी, एडीसीपी करेंगे निरीक्षण

इन चौकियों का डीसीपी और एडीसीपी प्रतिदिन इंस्पेक्शन करेंगे और इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों का मूवमेंट सीनियर ऑफिसर्स चेक करते रहेंगे। चौकी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिनका सीधा संपर्क कंट्रोल रूम और कमिश्नर के ऑफिस में लगे मॉनीटर पर होगा।

'' शहर में थानों की तर्ज पर 5 पिंक पुलिस चौकियों का प्रपोजल शासन को भेजा गया है। इन थानों में इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी। प्रस्ताव पास होते ही स्थान चिन्हित कर चौकियां बनाई जाएंगी.''

असीम अरुण, सीपी कानपुर

Posted By: Inextlive