कांट्रैक्ट के बाद काम लटका, अब लगेगा जुर्माना
कानपुर (ब्यूरो)। डेवलपमेंट वर्क का कांट्रैक्ट होने के बाद भी काम शुरू करने में लापरवाही बरतने वाले कांट्रैक्टर्स पर नगर निगम ने एक्शन लेना शुरू कर दी है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने सभी जोनल इंजीनियर्स को आदेश दिए है कि अपने-अपने जोन में जो डेवलपमेंट वर्क कराए जा रहे है अगर कांट्रैक्ट के बाद भी कांट्रैक्टर्स ने प्रोजेक्ट नहीं शुरू किए है या देर से शुरू किए है उन पर जुर्माना लगाया जाए। इसी कड़ी में जोन दो ने नाली बनाने में लापरवाही बरतने में कांट्रैक्टर पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया।
तीन दर्जन कांट्रैक्टर पर कार्रवाई
जोन दो में वार्ड 74 सी ब्लॉक के तहत सुनील वर्मा के मकान से चौबे चौराहा तक आरसीसी नाली का निर्माण 9.93 लाख रुपए से कराया जाना है। कांट्रैक्ट अगस्त में हुआ था, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है। काम देख रही फर्म मेसर्स मां भगवती देवी कन्सक्ट्रक्शन सप्लायर्स पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पिछले दिनों जोन एक ने कांट्रैक्ट के बाद भी काम न शुरू करने पर कांट्रैक्टर पर 18,500 रुपए का जुर्माना लगाया था। मानक के अनुरूप काम न करने पर तीन दर्जन से ज्यादा कांट्रैक्टर्स पर जुर्माना लगाया जा चुका है।
------
कोट
सभी जोन के जोनल इंजीनियर्स को आदेश दिए है कि काम में लापरवाही बरतने व कांट्रैक्ट के बाद काम न करने पर फर्म पर कार्रवाई की जाए। साथ ही समय पर डेवलपमेंट वर्क कराए जाए।
मनीष अवस्थी, चीफ इंजीनियर