1400 करोड़ से बनेगी मेट्रो टनल
-मोतीझील मेट्रो स्टेशन से नयागंज तक अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक बिछाने के लिए तैयारी तेज
-5643.40 मीटर रैम्प व मेट्रो टनल के साथ बनेंगे 4 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन KANPUR : कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील तक सिविल वर्क्स पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है। यूपीएमआरसी ने अब इसके आगे नयागंज मेट्रो स्टेशन तक अंडरग्राउंड सेक्शन लिए भी काम शुरू कर दिया है। इस सेक्शन में 1400 करोड़ की लागत से मेट्रो टनल बनाई जाएगी। इसके साथ चार अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों को भी शामिल किया गया है। स्वायल टेस्टिंग भी शुरूआईआईटी से मोतीझील के बीच नवंबर 2021 में मेट्रो चलाई जानी है। इसको लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। मोतीझील के आगे से मेट्रो अंडरग्राउंड हो जाएगी और फिर ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता तक एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी। फिलहाल यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के ऑफिसर्स ने दूसरे चरण में मोतीझील के आगे से नयागंज मेट्रो स्टेशन तक अंडरग्राउंड ट्रैक बनाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में स्वायल टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले ही इस सेक्शन में आ रही गवर्नमेंट व प्राइवेट जमीनों को यूपीएमआरसी चिन्हित कर चुका है। जमीन को कब्जे में लेने के लिए नगर निगम और एडमिनिस्ट्रेशन को लिस्ट भी सौंप चुका है।
बॉक्स एनओसी में फंसा फूलबाग स्टेशन मोतीझील के बाद नयागंज तक टोटल पांच मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। यह सभी अंडरग्राउंड बनेंगे। फिलहाल यूपीएमआरसी ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन के आगे 5643.40 मीटर रैम्प व मेट्रो टनल बनाए जाने के लिए टेंडर कॉल किए हैं। इसमें फिलहाल 4 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन को शामिल किया गया है। ये अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज हैं। इस लिस्ट में फिलहाल फूलबाग मेट्रो स्टेशन को शामिल नहीं किया गया है। जबकि सेंट्रल गवर्नमेंट से पास कानपुर मेट्रो की रिवाइज डीपीआर में फूलबाग मेट्रो स्टेशन भी शामिल है। यूपीएमआरसी आफिसर्स ने दबी जुबान बताया कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) से फूलबाग मेट्रो स्टेशन के लिए एनओसी नहीं मिली है, इसीलिए इस मेट्रो स्टेशन को शामिल नहीं किया है। चुन्नीगंज बस डिपो के अंदरआईआईटी से लेकर नयागंज मेट्रो स्टेशन के बीच की दूरी 13647.11 मीटर है। सबसे अधिक इंटरस्टेशन डिस्टेंस चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन की है। एलीवेटेड मोतीझील मेट्रो स्टेशन के बाद पड़ने वाला यह स्टेशन चुन्नीगंज बस डिपो के अंदर बनाया जाना है। मोतीझील मेट्रो स्टेशन से इसकी दूरी 1847.17 मीटर है। दूसरे नम्बर पर एलीवेटेड गुरुदेव चौराहा मेट्रो स्टेशन हैं, जिसकी एलीवेटेड सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन से डिस्टेंस 1769.56 मीटर है।
। स्टेशन- इंटरस्टेशन डिस्टेंस- क्यूमलेटिव डिस्टेंस आईआईटी--00 --- 00 कल्याणपुर -942.36 मी.- 942.34 मी। एसपीएम-- 712.64 मी.-- 1655 मी। सीएसजेएमयू-- 845मी.--2500मी। गुरूदेव-- 1769.56 मी.--4269.56मी। गीता नगर-- 761.18मी.--5030.74 मी। रावतपुर रे.स्टे.-- 935.39 मी.- 5966.13 मी। हैलट-- 1388.40मी.--7354.53मी। मोतीझील-- 648.68 मी.--8003.21 मी। चुन्नीगंज--1847.17मी.--9850.38 मी। नवीन मार्केट-- 1293.09--11143.47मी। बड़ा चौराहा-- 719.63मी.-- 11863.10मी। फूलबाग- 10.50.10मी.- 12913.20 मी। नयागंज -- 733.91 मी.-- 13647.11 मी।