फूलों की कारीगरी से जीता दिल
कानपुर (ब्यरो)। सीएसजेएमयू में फाउंडेशन डे वीक के अंतर्गत थर्सडे को फ्लावर शो सुहावन का आयोजन किया गया। सीनेट हाल के सामने ग्राउंड में गुलदाउदी, डहेलिया, रोज, पत्तीदार पौधे, मौसमी, मेडिसिनल और कैक्टस समेत आठ कैटेगरी में शो का बांटा गया था। चीफ गेस्ट आयुर्वेदाचार्य डॉ। वंदना पाठक और वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने शो का शुभारंभ किया।
पंखुडिय़ों से किया तैयारशो में फ्लावर अरेंजमेंट काउंटर पर एमएससी हार्टिकल्चर के राजकुमार सिंह, पार्थ सिंह, सुभाष वर्मा, निवेदिता यादव, मानसी और प्राची शुक्ला की ओर से बनाई गई फ्लावर वॉच आकर्षण का केंद्र रहीं। इस वॉच को गेंदा, गुलाब और गुलदाउदी के फूल की पंखुडिय़ों से बनाया गया था। हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डॉ। हिमांशु त्रिवेदी ने बताया कि इस शो के लिए स्टूडेंट्स से एंट्री मांगी गई थी। 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपने अपने घरों से गमलों को लाकर शो में रखा है। इस मौके पर प्रोवीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव, डॉ। विशाल शर्मा और डॉ। शुभम वर्मा आदि रहे।
फ्लावर के बनाए ब्रॉच
शो में वंशिका तिवारी, शगुन यादव और आर्या निगम की ओर से फ्लावर ब्रॉच को लगाया गया था। इस ब्रॉच को बनाने में फूल और पत्तियों का यूज किया गया है। स्टूडेंट्स ने बताया कि इस ब्रॉच की कीमत 40-50 रुपए है। इसकी सस्टेबिलिटी 06 घंटे है। इसके अलावा इसको लगाने से एक नैचुरल स्मेल आएगी जो कि गुडफिल कराने का काम करेगी।