महिला विश्वकप कुछ ही देर पहले जर्मनी में शुरु हो चुका है. बर्लिन में होने वाले पहले आधिकारिक मैच में मेज़बान देश का मुकाबला कनाडा से है. इस टूर्नामेंट के लिए 16 टीमों ने क्वालीफ़ाई किया है और ये मैच नौ शहरों में होंगे


पहले मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि टूर्नामेंट की मदद से महिला फ़ुटबॉल को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी।टूर्नामेंट के लिए आवंटित किए गए नौ लाख टिकटों में से तीन-चौथाई पहले ही बिक चुके हैं और ऐसा लगता है कि इस विश्व कप ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बर्लिन में मौजूद बीबीसी के एक खेल संवाददाता के मुताबिक जर्मनी में आयोजक 2006 के पुरुष विश्व कप के त्योहार जैसे माहौल को एक बार फिर जीवंत करने की कोशिश कर रहे हैं।महिलाओं के विश्व कप का अच्छी तरह प्रचार किया गया है। शहर के सार्वजनिक स्थलों पर जगहें बनाई गई हैं जहाँ प्रशंसक मैच का आनंद ले सकें। स्थानीय लोगों की रुचि जर्मन टीम में है। लोगों को उम्मीद है कि उनकी टीम लगातार तीसरी बार खिताब को अपने नाम करेगी।
संभावना जताई जा रही है कि अमरीका और ब्राज़ील की टीमें जर्मनी के लिए मुश्किलें पेश करेंगी। जिस रफ़्तार से महिला फ़ुटबॉल दुनिया भर में फ़ैल रहा है और इसमें तेज़ी से निवेश बढ़ रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि ये तेज़ी से दुनिया के पटल पर अपनी जगह बनाएगा।

Posted By: Inextlive