बारात में हर्ष फायरिंग में महिला के सिर पर लगी गोली, मौत
कानपुर (ब्यूरो) नरवल के टिकरिया गांव निवासी पंकज दीक्षित की पत्नी रश्मि दीक्षित बुधवार रात रिश्तेदार सूर्यभान दीक्षित के बेटे अंकित की शादी में शामिल होने के लिए नरवल के नौगवां स्थित एक मैरिज लॉन में गई थीं। बारात स्वागत के दौरान कुछ लोग नशे में हर्ष फायरिंग कर रहे थे। एक गोली रश्मि को लग गई। जिससे गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल के बाद हैलट लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिवार वाले पुलिस की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए फतेहपुर चले गए।
फॉरेंसिक टीम ने की जांच
हर्ष फायरिंग में महिला की मौत की जानकारी मिलते ही नरवल पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। नरवल थानाप्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में महिला की मौत की जानकारी मिली है। पुलिस की एक टीम शव लेकर आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शादी की वीडियोग्राफी कर रहे लोगों और कार्यक्रम स्थल में लगे वीडियो कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर फायर करने वाले की जानकारी की जा रही है।
गेस्ट हाउस संचालक भी जिम्मेदार
नरवल पुलिस ने फतेहपुर जाकर शव कब्जे में लिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मौके से बुलेट और ब्लड स्पॉट्स मिले हैैं। सीसीटीवी फुटेज से भी फायरिंग करने वाले की तलाश की जा रही है। किसी भी कार्यक्रम के लिए कमिश्नरेट पुलिस से परमिशन लेनी पड़ती है। न तो परिवार वालों ने इसकी अनुमति लेने की जरूरत समझी और न ही गेस्ट हाउस संचालक ने। जबकि कमिश्नरेट में बिना अनुमति के कार्यक्रम नहीं हो सकता। बोर्ड परीक्षा के पहले ही कमिश्नरेट में धारा 144 लागू है, इसलिए परमिशन बहुत जरूरी थी।
बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई थी। बिना अनुमति के सडक़ पर न तो बैैंड बजा सकते हैैं और न ही भीड़ लेकर कहीं जा सकते हैैं। कमिश्नरेट ने इसी वजह से बारात के लिए परमिशन लेने की बात कही थी। गेस्ट हाउस संचालकों की शह पर परमिशन लेने का काम गड्ढे में चला गया है। सीसीटीवी से फायरिंग करने वाले की तलाश की जा रही है, परिवार वालों की तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी, तहरीर न मिलने पर फायरिंग करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर