महिला ने चचेरे देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या
कानपुर (ब्यूरो) सिकंदरा के थाना मंगलपुर क्षेत्र के गांव आलियापुर निवासी लवकुश ने बताया कि मां उर्मिला और पिता संतोष की शादी 20 साल पहले हुई थी। उर्मिला के चाचा सुनील के साथ अवैध संबंध थे। पिता संतोष को मां भला-बुरा कहती थीं। विरोध पर उन्हें मारती भी थीं और घर से भगा देती थीं। पिता संतोष तीन-चार दिन पहले अपनी ससुराल थाना गजनेर के गांव मुहाना में पत्नी व तीनों बच्चों के साथ साले की शादी में शामिल होने गया था। बेटे के मुताबिक उसकी बहन मधु की गोदभराई भी मामा के घर पर हुई। शादी में उनके साथ चचेरा चाचा सुनील भी गया था। लेकिन सुनील उसी दिन वापस चला आया था।
अंजाम देकर हो गए फरार
बेटे के मुताबिक शादी समारोह के बाद सब वहीं रुके थे लेकिन 4 दिन पहले उसकी मां उर्मिला गांव लौट आई थी। बाद में पिता के साथ बाकी लोग भी आ गए। लेकिन, वहां से आने के बाद गुरुवार शाम पिता अचानक लापता हो गए। उर्मिला ने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी यानि सुनील के घर में ही उस दिन खाना बनाया और बच्चों को वहीं पर खाना खिलाया। बेटे लवकुश के मुताबिक शनिवार को शौच क्रिया की बात कहकर मां घर से चली गई। उधर आरोपी सुनील भी उसके साथ फरार हो गया।
इधर बच्चे व परिवार के लोग संतोष की तलाश में जुटे थे। रविवार को जब घर से तेज बदबू आने लगी लगी तो खोजबीन शुरू हुई। बाद में घर के बंद कमरे से संतोष का शव सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ। लवकुश के अनुसार उसकी मां ने उसके प्रेमी सुनील के साथ मिलकर पिता की हत्या की है। डेडबॉडी की हालत देखकर लगता है कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गई होगी और कमरे को ताला लगाकर हत्यारे मौके से फरार हो गए। मुंह में ठूंसा था कपड़ा
इस सनसनीखेज वारदात में पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। हत्यारोपी महिला ने पति संतोष को धारदार हथियार से गर्दन से पेट तक चीर दिया। चीख न निकल पाए इसलिये उसने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। डेडबॉडी को मोटी परतदार पन्नी से पैककर साड़ी से लपेट दिया। फिर एक और पन्नी लपेटकर शव को ठिकाने लगाना चाहा। लेकिन किन्ही कारणों से शव घर से नहीं निकाल पाई तो कमरे में ताला बंद कर फरार हो गई।
बदबू न आए इसलिए अगरबत्ती
ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी ने जिस कमरे में शव छिपाया गया था वहां से बदबू न आए इसलिये आरोपी रोज सुबह-शाम वहां पर दरवाजे के सामने अगरबत्ती जलाता था। लेकिन रविवार को बदबू ज्यादा उठी तो लोगों ने कमरा खुलवाया। कमरे के अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए। बच्चों को भी अंदाजा नहीं था कि आंचल की छांव देने वाली मां कभी पिता की मौत की वजह बनेगी। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर मां ने बच्चों के सिर से पिता का साया ही छीन लिया।
विजेंद्र द्विवेदी, सीओ