सजेती थाना क्षेत्र के चपरेहटा गांव में एक महिला देर रात 60 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गई. जिसके बाद महिला ने कुएं के अंदर से शोर मचाकर मदद मांगी. कुएं के पास से निकल रहे लोगों ने आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम ने एक घंटे की मशक्क के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला. उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) चपरेहटा गांव निवासी स्वामीदीन की पत्नी आशा देवी रात में शौच के लिए जा रही थीं। इस दौरान वह रास्ता भटक गईं। अंधेरा होने के चलते वह गांव के अंदर स्थित कुएं में जा गिरीं। जिसके बाद आशा देवी ने कुएं के अंदर से शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम ने महिला को कुएं से बहार निकालकर घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है। सजेती थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि महिला को कुएं से सुरक्षित बहार निकाला गया है।

Posted By: Inextlive