- एआरटीओ प्रशासन ने बुजुर्गो और लेडी एप्लीकेंट्स को हो रही समस्या को देखते हुए लिया फैसला

KANPUR। आरटीओ आफिस में सीनियर सिटीजन और लेडी एप्लीकेंट्स के लिए एक सीट विंडो रिजर्व की गई है। अब इन्हें आरटीओ के स्मार्ट डीएल सेक्सन में सामान्य अप्लीकेंट्स की तरह लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। वह अपने कैटगरी के रिजर्व विंडो में जाकर स्क्रुटनी और फोटो खिंचवा सकेंगे। एआरटीओ प्रशासन की ओर से यह सर्विस शैटरडे से शुरू की गई है।

2 साल से तैयार टॉयलेट का यूज

आरटीओ आफिस में पब्लिक की सुविधा के लिए लाखों रुपए से तैयार कराया गया टॉयलेट भी एआरटीओ ने पब्लिक के लिए खुलवा दिया है। गौरतलब है कि यह टॉयलेट बनकर दो साल पहले तैयार हो गया था लेकिन तत्कालीन एआरटीओ ने इसको पब्लिक के लिए खुलवाने की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया।

Posted By: Inextlive