खिलौने का आइडिया देकर जीतें 50 लाख
- स्टूडेंट्स को और क्रिएटिव बनाने के लिए सीबीएसई कराएगा टॉयकेथॉन-2021
- बोर्ड की ओर से पहली बार स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए होगा कॉम्पटीशन - 20 जनवरी तक टॉयकेथॉन-2021 में पार्टिसिपेट करने के लिए कर सकते एप्लाई -12 फरवरी को शॉर्टलिस्ट आइडिया की लिस्ट जारी की जाएगी स्टूडेंट्स को और क्रिएटिव बनाने के लिए सीबीएसई कराएगा टॉयकेथॉन-ख्0ख्क् - बोर्ड की ओर से पहली बार स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए होगा कॉम्पटीशन - ख्0 जनवरी तक टॉयकेथॉन-ख्0ख्क् में पार्टिसिपेट करने के लिए कर सकते एप्लाई -क्ख् फरवरी को शॉर्टलिस्ट आइडिया की लिस्ट जारी की जाएगी KANPUR:kanpur@inext.co.inKANPUR: सीबीएसई अपने स्टूडेंट्स में क्रिएटिविटी और बढ़ाना चाहता है। इस बार एकेडमिक नजरिए की जगह रचनात्मक बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। बोर्ड की ओर से पहली बार स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए टॉयकेथॉन-ख्0ख्क् कॉम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्टूडेंट्स और टीचर्स को नेशनल टॉय फेयर में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा। साथ ही भ्0 लाख रुपए तक के अवार्ड भी जीत सकेंगे।
क्या करना होगा? स्टूडेंट्स को केवल इतना करना है, कि उन्हें बोर्ड की ओर से दी गई थीम पर खिलौने के आईडिया देने हैं। इस संबंध में बोर्ड के अकादमिक निदेशक जोसेफ इमैनुअल की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया।थीम पर तैयार होगी खिलौने का आइडिया
- वैदिक गणित, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ कैसे रहें - दिव्यांगजनों की मददगार वाले खिलौने - मैथ्स, साइंस समेत अन्य लैंग्वेज की जानकारी वाले च्लिौने - स्वच्छ भारत, पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाले खिलौने मंत्रालय जो कर रहे सहयोगा - एजुकेशन मिनिस्ट्री की इनोवेशन सेल - ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजूकेशन - वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय - एमएसएमई मंत्रालय - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय - वस्त्र एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय इन बातों का रखना होगा ध्यान - ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं- ख्0 जनवरी तक - ऑनलाइन मूल्यांकन शुरू होगा- ख्क् जनवरी से आठ फरवरी - ग्रांड फिनाले: ख्फ् से ख्भ् फरवरी तक कौन से क्लास के स्टूडेंट करेंगे पार्टिसिपेट? - 8वीं से क्ख्वीं क्लास के स्टूडेंटस सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बल¨वदर सिंह ने कहा कि इस टॉयकेथॉन-ख्0ख्क् में 8वीं से क्ख्वीं तक के स्टूडेंट हिस्सा ले सकेंगे। सभी स्टूडेंट्स को टीम के रूप में पार्टिसिपेट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई एकेडमिक डॉट एनआइसी डॉट इन पर क्लिक कर सकते हैं।