जाम से मिलेगा निजात, हटेंगी मेट्रो की बेरीकेङ्क्षडग
कानपुर (ब्यूरो)। लगभग दो साल से मेट्रो कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते चौपट मॉल रोड का ट्रैफिक जल्द स्मूथ हो जाएगा। नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और फूलबाग से मेट्रो की बैरीकेडिंग हटाकर डायवर्जन को खत्म किया जाएगा। यूपीएमआरसी के एमडी ने निर्देश दिया है कि जहां भी काम पूरा हो गया है, वहां से बेरीकेङ्क्षडग हटा दी जाएं। साउथ सिटी में भी हमीरपुर रोड पर भी जहां मेट्रो के पिलर बन चुके हैं और यू गर्डर रखे जा चुके हैं, वहां भी बेरीकेङ्क्षडग हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
दो साल से था डायवर्जन
23 जुलाई 2021 को मेट्रो ने माल रोड पर सबसे पहले नवीन मार्केट स्टेशन को बनाने के लिए डायवर्जन लागू किया था। इसे लागू किए हुए दो वर्ष बीत चुके हैं। सितंबर 2021 में बड़ा चौराहा पर भी डायवर्जन लागू कर दिया गया था। अब चुन्नीगंज से नयागंज तक चारों मेट्रो स्टेशन का निर्माण ऊपरी स्तर पर पूरा हो चुका है। इसे देखते हुए मेट्रो एमडी ने अधिकारियों से कहा है कि जहां भी काम पूरा हो गया है, वहां रास्ते को खोल दें।
सबसे पहले नवीन मार्केट
नवीन मार्केट स्टेशन पर दोनों तरफ से सुरंग का काम हो चुका है। बड़ा चौराहा पर टीबीएम पहुचते ही वहां भी दोनों तरफ की सुरंग का काम पूरा हो जाएगा। इसलिए सबसे पहले नवीन मार्केट से बेरीकेङ्क्षडग हटाने की तैयारी है। इसके बाद बड़ा चौराहा टीबीएम को बाहर निकालते ही वहां भी रास्ता खोलने का काम शुरू हो जाएगा। नयागंज स्टेशन पर फिलहाल रास्ता काफी कुछ खोल दिया जाएगा लेकिन वहां अभी सेंट्रल स्टेशन से टीबीएम को लाना बाकी है। उस टीबीएम को भी नयागंज स्टेशन से निकाला जाएगा। चुन्नीगंज स्टेशन का नंबर सबसे अंत में आएगा क्योंकि बड़ा चौराहा से टीबीएम निकालने के बाद बीआईसी की जमीन से उसे उतारा जाएगा।
बारादेवी से नौबस्ता तक एलीवेटेड ट्रैक के लिए 90 परसेंट पिलर तैयार होने के साथ यू गर्डर भी लग चुके हैं। ऐसे स्थानों से बेरीकेङ्क्षडग हटाकर वहां खंभों के साथ मिलाकर ग्रीन बेल्ट को बनाने का काम शुरू किया जाएगा। मेट्रो के पीआरओ चानन मिश्रा के मुताबिक एमडी ने ऐसी सभी जगह से बेरीकेडिंग हटाने के निर्देश दिए हैं जहां काम पूरा हो चुका है।